16:03ऑडी इंडिया की बिक्री की रफ्तार धुआंधार
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी की चालू साल की पहली छमाही में भारत में बिक्री 97 फीसदी बढ़कर 3,474 वाहन रही है। ऑडी इंडिया ने बयान में यह जानकारी दी। बीते साल यानी 2022 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में कंपनी ने 1,765 वाहन बेचे थे।
16:00Closing Bell: शेयर बाजार में रौनक
BSE सेंसेक्स ने 486 अंकों की छलांग के साथ 65 हजार के स्तर को छू लिया और नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 141 अंक चढ़कर 19,329.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) सोमवार को रिकॉर्ड 297.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
14:16Zee Entertainment ने IndusInd Bank का बकाया चुकाया
ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) ने इंडसइंड बैंक का पूरा बकाया चुका दिया है। नेशनल कंपनी लॉ अपीलीय ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के उस ऑर्डर को खारिज कर दिया है, जिसके तहत Zee Entertainment को इनसॉल्वेंसी में डालने का फैसला लिया गया था। बता दें कि Zee Entertainment को इंडसइंड बैंक का पूरा बकाया 30 जून तक चुकाना था।
12:58BSE ने Kamala Kantharaj को मुख्य नियामक अधिकारी किया नियुक्त
देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) ने कमला कंथाराज (Kamala Kantharaj) को कंपनी का मुख्य नियामक अधिकारी (CRO) नियुक्त किया है। बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) ने कंपनी के निदेशकों और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों में कई बदलावों की घोषणा की है।
12:50Ashok Leyland की जून में बिक्री पांच फीसदी बढ़ी
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 15,221 इकाई रही। एक साल पहले, इसी महीने में कंपनी ने 14,531 वाहन बेचे थे।
12:46गुरु पूर्णिमा पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। आज गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है और यह पर्व आध्यात्मिक और शैक्षिक गुरुओं को समर्पित है। इस अवसर पर लोग अपने उन गुरुओं को याद करते हैं, जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद ने उनके जीवन को दिशा दी। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की अनंत शुभकामनाएं।"
09:46वियरेबल्स बाजार में जमेगी देश की धाक, साल के अंंत तक टॉप पर पहुंच जाएगा भारत!
भारत की डिजिटल क्रांति ने तमाम सेक्टर में देश की सफलता का परचम लहराने में मदद की है। इसी कड़ी में अब वियरेबल्स बाजार का नाम भी जुड़ने वाला है। भारत के वर्ष 2023 के अंत तक वियरेबल्स बाजार के दुनिया के सबसे बड़े बाजार के रूप में उभरने की उम्मीद है। इससे स्मार्टवॉच और हियरेबल्स की ग्लोबल मांग को बढ़ावा मिल सकता है। वह भी ऐसे समय में जब उत्तरी अमेरिका और चीन से आर्थिक मौर्चे पर नकारात्मक संकेत मिल रहे है। मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी इंडिया के अनुसार, इस साल दुनिया भर में वियरेबल्स की 10 लाख यूनिट भेजे जाने का अनुमान है, भारत में इसकी हिस्सेदारी 13 - 13.50 करोड़ या लगभग 26 फीसदी होने की उम्मीद है।
08:42ग्लोबल मार्केट से संकेत, मजबूती के साथ खुलेगा शेयर बाजार
आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है। GIFT निफ्टी (पहले SGX निफ्टी) आज सुबह 70 अंकों की बढ़त के साथ 19,350 पर ट्रेड करता दिखा। एशियाई बाजारों भी हरे निशान में खुले। अमेरिकी बाजार में भी उछाल देखने को मिला।
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
घरेलू बाजार में आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें फोकस- HDFC twins, Tata Motors, Reliance Industries, SBI, Balaji Amines, Eicher Motors, L&T Finance Holdings, Tamilnad Mercantile Bank, Hero Moto Corp, Maruti Suzuki India, Mazagon Dock Shipbuilders, Bank of Baroda, Ex-dividend shares
इस कंपनी का शेयर F&O बैन में
आज केवल इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर F&O बेन में शामिल है।