SRM Contractors IPO Details: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का आईपीओ आज यानी 26 मार्च को खुल गया है। रिटेल निवेशक आज से कंपनी के इश्यू पर दांव लगा सकते है।
बता दें कि एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स एक इंजीनियरिंग फर्म है जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सभी प्रकार के सिविल निर्माण कार्यों में एक्सपर्ट है। इसकी परियोजनाओं में राजमार्गों (पुलों सहित), सुरंगों, ढलान स्थिरीकरण परियोजनाओं और अन्य छोटी परियोजनाओं का निर्माण शामिल है।
कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में बात करे तो 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच, कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 6.71 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि रेवेन्यू में 13.24 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
कब तक खुला रहेगा SRM Contractors का आईपीओ
कंपनी का आईपीओ मंगलवार यानी 26 मार्च को खुलने के बाद गुरुवार 28 मार्च को बंद होगा।
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 200 से 210 रुपये की सीमा में तय किया गया है।
SRM Contractors के IPO का लॉट साइज
कंपनी के आईपीओ में प्रत्येक लॉट में 70 इक्विटी शेयर हैं। इसका मतलब है कि शेयरों के लिए मिनिमम बोली 70 शेयर या गुणकों के लिए लगाई जा सकती है।
एंकर निवेशकों से जुटाए 39 करोड़ रुपये
इस बीच कंपनी ने शुक्रवार, 22 मार्च को तीन एंकर निवेशकों से 39 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ डिटेल्स
कंपनी के आईपीओ में कुल मिलाकर 130.20 करोड़ तक के 62,00,000 इक्विटी शेयरों का ताज़ा इश्यू शामिल है। बिक्री के लिए कोई OFS नहीं है।