facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

Sovereign Gold Bond Scheme: गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका! कम दाम पर खरीदें सोना, पाएं EXTRA DISCOUNT

SGB Scheme: RBI के अनुसार, जो निवेशक ऑनलाइन आवेदन करते हैं और डिजिटल रूप से भुगतान करते हैं, उन्हें प्रति ग्राम ₹50 की छूट मिलेगी, जिससे इश्यू प्राइस ₹6,213 हो जाएगा।

Last Updated- February 12, 2024 | 2:55 PM IST
Gold surges past $3,100 as US tariffs
Sovereign Gold Bond Scheme

Sovereign Gold Bond Scheme: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा घोषित सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) का अगला फेज 12 फरवरी से 16 फरवरी, 2024 तक सदस्यता के लिए खुला है, जिसका इश्यू प्राइस ₹6,263 प्रति ग्राम है।

ऑनलाइन आवेदन करने वालों को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद पर कितनी छूट मिलेगी?

आरबीआई के अनुसार, जो निवेशक ऑनलाइन आवेदन करते हैं और डिजिटल रूप से भुगतान करते हैं, उन्हें प्रति ग्राम ₹50 की छूट मिलेगी, जिससे इश्यू प्राइस ₹6,213 हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बदलाव, जानें क्या हैं आज के नए रेट

कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

  • कमर्शियल बैंक: आप किसी भी बैंक से एसजीबी खरीद सकते हैं जो इस योजना में भाग ले रहा है।
  • स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL): आप SHCIL के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन एसजीबी खरीद सकते हैं।
  • क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL): आप CCIL के माध्यम से ऑनलाइन एसजीबी खरीद सकते हैं।
  • डेज़िग्नेटेड पोस्ट ऑफिस: आप डाकघरों से भी एसजीबी खरीद सकते हैं।
  • एनएसई और बीएसई: आप एनएसई और बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से एसजीबी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond: सरकारी स्वर्ण बांड की कीमत 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय, सोमवार से होगा उपलब्ध

कौन खरीद सकता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)?

इसके जरिए निवेशक न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम सोना खरीद सकते हैं। यह बॉन्ड भारतीय निवासी, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), ट्रस्टों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्था द्वारा खरीदा जा सकता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कितने साल बाद भुनाया जा सकता है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अवधि आठ साल होती है और इसे पांचवें साल के बाद भुनाया जा सकता है। वे प्रति वर्ष 2.50% की निश्चित ब्याज दर प्रदान करते हैं, जो पूरी तरह से टैक्सेबल है। हालांकि, रेडेंप्शन पर अर्जित कोई भी लाभ पूरी तरह से टैक्स फ्री है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) उन लोगों के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प है जो सोने में निवेश करना चाहते हैं और साथ ही कर लाभ भी प्राप्त करना चाहते हैं।

First Published - February 12, 2024 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट