facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Rajasthan Bypoll Result 2024: भाजपा को तीन, कांग्रेस तथा बीएपी को दो-दो सीट पर बढ़त

राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था।

Last Updated- November 23, 2024 | 11:42 AM IST
CM Bhajan Lal Sharma
Rajasthan Bypoll Result 2024

राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन और विपक्षी कांग्रेस दो सीट पर आगे है, वहीं दो सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने बढ़त बनाई हुई है।

निर्वाचन विभाग के ‘ऐप’ पर 11 बजे तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार खींवसर, झुंझूनू व देवली-उनियारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी, दौसा और रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी तथा चौरासी और सलूंबर सीट पर बीएपी के प्रत्याशी आगे हैं।

राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई।

सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर 18,895 मतों से आगे हैं। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद तीसरे नंबर पर हैं। खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा 2,543 वोटों से आगे हैं जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल दूसरे स्थान हैं। कनिका नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं।

रामगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान 2,104 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह दूसरे नंबर पर हैं। इसी तरह दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीन दयाल 6,723 मतों से आगे हैं जहां भाजपा प्रत्याशी जगमोहन दूसरे नंबर पर हैं। जगमोहन कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई हैं।

सलूंबर (जितेश कुमार) और चौरासी सीट (अनिल कुमार कटारा) पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं। झुंझुनूं में भाजपा के राजेंद्र भांभू 22,661 मतों से आगे हैं। यहां निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा दूसरे व कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला तीसरे स्थान पर हैं।

First Published - November 23, 2024 | 11:41 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट