आपका पैसा

Aadhaar अपडेट के नए नियम लागू, अब इन डॉक्यूमेंट से ही बनेगा आपका आधार कार्ड

UIDAI ने आधार नामांकन और अपडेट के लिए दस्तावेजों की नई सूची जारी की, जिसमें पहचान, पता, जन्मतिथि और परिवारिक संबंध के मान्य दस्तावेज स्पष्ट किए गए हैं।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- November 27, 2025 | 2:32 PM IST

Aadhaar Card Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार (Aadhaar) के नामांकन और अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची में संशोधन किया है। नई सूची में सभी उम्र के लोगों (वयस्क, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक) के लिए अलग-अलग मान्य दस्तावेज बताए गए हैं।

UIDAI ने पहचान (POI), पता (POA), जन्म तिथि (DOB) और परिवारिक संबंध (POR) के लिए दस्तावेजों को स्पष्ट रूप से अलग किया है।

वयस्कों (18 वर्ष और अधिक) के लिए मान्य दस्तावेज

श्रेणी दस्तावेज़ (सभी नाम + फोटो / पहचान)
पहचान प्रमाण (POI) भारतीय पासपोर्ट, राशन कार्ड / PDS / e-Ration Card, वोटर आईडी / e-Voter ID, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी/राज्य/PSU सर्विस फोटो आईडी, पेन्शनर आईडी / फ्रीडम फाइटर आईडी / पेन्शन भुगतान आदेश, CGHS / ECHS / ESIC / मेडिक्लेम कार्ड, आश्रय गृह या जिला अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र (RPWD एक्ट), MGNREGA जॉब कार्ड, जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC), बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाणपत्र/मार्कशीट, ट्रांसजेंडर / थर्ड जेंडर पहचान, सांसद/विधायक/गेजेटेड अधिकारी / तहसीलदार प्रमाणपत्र (UIDAI फॉर्मैट), जेल में बंद व्यक्ति के प्रवेश / रिहाई दस्तावेज
पते का प्रमाण (POA) भारतीय पासपोर्ट, राशन कार्ड / PDS / e-Ration Card, वोटर आईडी, सरकारी/PSU सर्विस आईडी, पेन्शनर आईडी / पेन्शन भुगतान आदेश, MGNREGA जॉब कार्ड, जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC), बिजली बिल (3 महीने), पानी का बिल (3 महीने), लैंडलाइन / पोस्टपेड मोबाइल / ब्रोडबैंड बिल (3 महीने), गैस बिल (3 महीने), सरकारी आवंटन पत्र (1 साल), संपत्ति कर रसीद (1 साल), पंजीकृत सेल डीड / गिफ्ट डीड / पट्टा अनुबंध, बैंक पासबुक / स्टेटमेंट (हस्ताक्षरित व मुहरदार), बीमा पॉलिसी (1 साल), FRRO/FRO आवासीय परमिट (विदेशी नागरिक)
जन्मतिथि प्रमाण (DOB) जन्म प्रमाणपत्र (1969 रजिस्ट्रेशन एक्ट), भारतीय पासपोर्ट, बोर्ड / विश्वविद्यालय प्रमाणपत्र / मार्कशीट, पेन्शन आदेश, गेजेटेड अधिकारी / तहसीलदार द्वारा प्रमाणपत्र
परिवारिक संबंध प्रमाण (POR) जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (माता/पिता का नाम), MGNREGA जॉब कार्ड (परिवारिक लिंक), सरकारी पारिवारिक संबंध प्रमाणपत्र, कानूनी अभिभावक के लिए न्यायालय का आदेश

बच्चों के लिए दस्तावेज

उम्र मान्य दस्तावेज
5 वर्ष से कम जन्म प्रमाणपत्र, या HOF आधारित नामांकन दस्तावेज (POR)
5 से 18 वर्ष किसी भी वयस्क सूची का POI दस्तावेज, किसी भी POA दस्तावेज, POB दस्तावेज, या HOF आधारित नामांकन में POR

Aadhaar Card Update के लिए प्रमुख बातें

  • UIDAI की नई सूची में पहचान, पता, जन्मतिथि और पारिवारिक संबंध के लिए स्पष्ट दस्तावेज़ बताए गए हैं।

  • कुछ बिलों की वैधता समयसीमा के साथ है (जैसे बिजली / पानी / फोन बिल 3 महीने)।

  • HOF-आधारित नामांकन में परिवारिक दस्तावेजों के माध्यम से बच्चों का आधार जोड़ा जा सकता है।

First Published : November 27, 2025 | 2:32 PM IST