अंतरराष्ट्रीय

Hong Kong Fire: हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग; 44 की मौत, 279 लापता

फायर डिपार्टमेंट के चैन ने फंसे हुए लोगों से कहा कि वे अपने दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लें और टेप या गीले तौलिये से दरारें बंद करें।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 27, 2025 | 11:24 AM IST

Hong Kong Fire: हांगकांग के ताई पो जिले में बुधवार को एक बड़ी आग लगी, जिसमें अब तक कम से कम 44 लोगों की मौत हो चुकी है और 279 लोग लापता हैं। कई लोग अभी भी जलते हुए इमारतों में फंसे हुए हैं। इस आग से सैकड़ों लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 29 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

आग कैसे लगी?

आग लगभग दोपहर 3 बजे के आसपास लगी। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, आग वांग चिओंग हाउस में लगी, जो उस समय नवीनीकरण के कार्य में था और बांस की ढांचों (स्कैफोल्डिंग) से ढका हुआ था। फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर डैरेक आर्मस्ट्रांग चैन ने बताया कि जैसे ही आग लगी, यह जल्दी ही आसपास की अन्य इमारतों में फैल गई।

वांग फुक कोर्ट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में कुल आठ टॉवर हैं, जिसमें 1,984 फ्लैट हैं और यह लगभग 4,643 लोगों का घर है। आग फैलने के कारण सात में से सात टावर ब्लॉक्स प्रभावित हुए। आग बुझाने के लिए सैकड़ों फायरफाइटर्स को भेजा गया। 128 फायर ट्रक और 57 एम्बुलेंस मौके पर तैनात हैं गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस ने तीन लोगों को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया है। इनमें दो निर्माण कंपनी के निदेशक और एक सलाहकार शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी “भारी लापरवाही” से यह हादसा हुआ।

फायर डिपार्टमेंट के चैन ने फंसे हुए लोगों से कहा कि वे अपने दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लें और टेप या गीले तौलिये से दरारें बंद करें। उन्होंने कहा कि फायरफाइटर्स जानते हैं कि लोग कहां फंसे हैं, लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारण ऊपरी मंजिलों तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है।

इस आग में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक 37 वर्षीय फायरफाइटर भी शामिल है, जो आग बुझाने के दौरान घायल हुआ। दो अन्य फायरफाइटर्स भी घायल हुए हैं। एक की चोट लेफ्ट लेग में है, जबकि दूसरे को अत्यधिक थकान के कारण मदद की जरूरत पड़ी।

चीन के राष्ट्रपति का संदेश

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और हांगकांग में बचाव कार्यों को तेज करने के लिए अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया।

First Published : November 27, 2025 | 11:24 AM IST