facebookmetapixel
44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Today: GIFT Nifty से कमजोर संकेत, एशियाई बाजार लाल निशान में; जानें कैसी होगी शेयर मार्केट की शुरुआतसुरंग परियोजनाओं में अब ‘जोखिम रजिस्टर’ अनिवार्यNARCL की वसूली में दो गुना से अधिक उछाल, फंसे ऋणों का समाधान तेजी सेआईपीओ में म्यूचुअल फंडों की भारी हिस्सेदारी, निवेशकों की नजरें बढ़ींविदेशी बाजारों की सुस्ती से ऑटो कलपुर्जा कंपनियों पर दबावAI बना एयरटेल का ग्रोथ इंजन, कैपेक्स और ऑपेक्स दोनों पर दिखा फायदाStocks to Watch Today: Wipro, Dr Reddy’s, Paytm समेत कई शेयर फोकस में; चेक करें लिस्ट100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्ताव

एमटीएनएल की जमीन बेचने में पेच

Last Updated- December 10, 2022 | 2:12 AM IST

महानगर टेलीफोन लिमिटेड (एमटीएनएल) की 21 जमीनें बेचने की राह में व्यवधान आ गया है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) इससे मिले धन को साझा करने को तैयार नहीं है, जैसा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अनिवार्य किया है।
एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘यह अनिवार्य बनाया गया है कि बिक्री से मिली 50 प्रतिशत राशि डीडीए को देनी होगी। उसके बाद पूंजीगत लाभ कर, स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क और लाइसेंस शुल्क होगा। यह सब देने के बाद हमारे पास कुछ भी नहीं बचेगा।’ इस समय विभाग कुछ राहत के लिए डीडीए से बात कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई में स्थित एमटीएनएल की जमीने अत्यंत प्रमुख इलाकों में हैं, जो संपत्ति मुद्रीकरण की कवायद का हिस्सा है।
अक्टूबर 2019 में सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और एमटीएनएल के लिए 70,000 करोड़ रुपये के  पैकेज की घोषणा की थी। कंपनियों की जमीन बेचकर 37,500 करोड़ रुपये जुटाना भी इस पैकेज का हिस्सा था, जिसका इस्तेमाल कर्ज निपटाने, नेटवर्क के उन्नयन और कंपनी के कर्मचारियों की संख्या घटाकर आधा करने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की पेशकश करने के लिए होना था।
राहत पैकेज मेंं 15,000 करोड़ रुपये का सॉवरिन बॉन्ड इश्यू शामिल था। साथ ही बीएसएनएल और एमटीएनएल को प्रशासित मूल्य पर 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन भी किया जाना था। दोनों फर्मों को 4जी स्पेक्ट्रम के लिए 20,140 करोड़ रुपये, 50 प्रतिशत कर्मचारियों के वीआरएस के लिए 29,937 करोड़ रुपये और रेडियोवेव्स के आवंटन पर लगे वस्तु एवं सेवाकर के लिए 3,674 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।  
विशेषज्ञों का मानना है कि संपत्ति की बिक्री जरूरी कवायद है जिससे वीआरएस के लिए भुगतान होना है। जहां तक संपत्ति की बिक्री का संबंध है, यह एकमुश्त कवायद नहीं है और दो वर्षों में होना है। दीपम दोनों कंपनियों व डीओटी के बीच समन्वय स्थापित करने का काम कर रहा है।

First Published - January 6, 2021 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट