facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

दिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राज

EMI: त्योहारी सीजन में टीवी, लैपटॉप या स्मार्टफोन जैसे बड़े खर्चों के लिए नो-कॉस्ट EMI लोगों के लिए एक आसान विकल्प बन गया है

Last Updated- September 13, 2025 | 1:47 PM IST
Online shopping
Representative Image

दिवाली अब कुछ ही दिनों दूर है और लोग इसकी तैयारियां शुरू कर चुके हैं। इस दौरान घर के लिए नए टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी बढ़ जाती है। ऐसे में जिन लोगों के पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, वे अक्सर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प तलाशते हैं।

त्योहारी सीजन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह कई तरह के ऑफर मिलते हैं, लेकिन नो-कॉस्ट EMI ऑफर सबसे ज्यादा आकर्षक लगता है। नो-कॉस्ट EMI का मतलब है कि आप खरीदी गई चीज की कीमत को किस्तों में बांट सकते हैं और इसके लिए कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना पड़ता।

लेकिन वास्तविकता यह है कि नो-कॉस्ट EMI हमेशा पूरी तरह फायदेमंद नहीं होती। कंपनियां इसमें ब्याज नहीं दिखातीं, लेकिन वह राशि प्रोडक्ट की कीमत में ही जोड़ दी जाती है। इसका मतलब है कि खरीदार को लगता है कि उसने बिना ब्याज के खरीदारी की, जबकि असल में कीमत पहले से ही थोड़ी बढ़ाई हुई होती है।

नो-कॉस्ट EMI क्या है?

नो-कॉस्ट EMI एक ऐसा विकल्प है जिसमें आप किसी प्रोडक्ट की कीमत को मासिक किस्तों में बांट सकते हैं, लेकिन आपको इस पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना पड़ता। यह विकल्प महंगे प्रोडक्ट जैसे टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने को आसान बनाता है और बजट पर दबाव कम करता है।

त्योहारी सीजन में जब लोग महंगे स्मार्टफोन या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं, तो उन्हें अक्सर Regular EMI और No-Cost EMI जैसे विकल्प मिलते हैं। दोनों ही किस्तों पर सामान खरीदने की सुविधा देते हैं, लेकिन इन दोनों में बड़ा अंतर है। आइए एक उदाहरण से इसे समझते हैं।

Regular EMI का हिसाब

मान लीजिए आप ₹1,00,000 रुपये का स्मार्टफोन 12 महीने की EMI पर खरीदना चाहते हैं और ब्याज दर 12% सालाना है। इस स्थिति में:

  • हर महीने EMI लगभग ₹8,885 रुपये देनी होगी।
  • 12 महीनों में कुल भुगतान = ₹1,06,619 रुपये
  • यानी₹6,619 रुपये सिर्फ ब्याज के रूप में चुकाने पड़ेंगे।

No-Cost EMI का हिसाब

अगर आप यही स्मार्टफोन नो-कॉस्ट EMI पर लेते हैं, तो इसमें ब्याज नहीं जोड़ा जाता।

  • हर महीने EMI = 8,333.33 रुपये
  • 12 महीनों में कुल भुगतान = 1,00,000 रुपये
  • यानी कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा।

नो-कॉस्ट EMI चुनते समय ध्यान देने योग्य बातें

त्योहारी सीजन में टीवी, लैपटॉप या स्मार्टफोन जैसे बड़े खर्चों के लिए नो-कॉस्ट EMI लोगों के लिए एक आसान विकल्प बन गया है। लेकिन इस सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी है, वरना आपका बजट बिगड़ सकता है।

1. प्रोसेसिंग फीस और GST

नो-कॉस्ट EMI में ब्याज तो नहीं लगता, लेकिन कई बार बैंक या कार्ड कंपनियां प्रोसेसिंग फीस वसूलती हैं। यह फीस कभी फ्लैट अमाउंट होती है तो कभी ट्रांजैक्शन अमाउंट का एक छोटा हिस्सा। इसके अलावा, इस फीस पर 18% GST भी देना पड़ता है। यानी भले ही ब्याज का बोझ न हो, लेकिन इन चार्जेज़ की वजह से आपकी जेब पर अतिरिक्त खर्च आ सकता है।

2. छूट (Discount) का नुकसान

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon और Flipkart अक्सर कैश डिस्काउंट या ऑफर देते हैं, लेकिन ये ऑफर ज़्यादातर एकमुश्त भुगतान (upfront payment) पर ही मिलते हैं। अगर आप नो-कॉस्ट EMI का विकल्प चुनते हैं तो ऐसे डिस्काउंट मिस हो सकते हैं। ऐसे में आपको तय करना होगा कि एकमुश्त पेमेंट करके छूट लेना बेहतर है या किस्तों में सुविधा से भुगतान करना।

3. सिर्फ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर ऑफर

हर प्रोडक्ट पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प उपलब्ध नहीं होता। कई बार यह सुविधा सिर्फ कुछ खास प्रोडक्ट्स या चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर ही मिलती है। अगर आपके पास उस बैंक का कार्ड नहीं है, तो यह ऑफर आपके लिए उपलब्ध नहीं होगा।

No-Cost EMI: फायदेमंद या जाल?

नो-कॉस्ट EMI आजकल खरीदारी का पॉपुलर तरीका है। इसमें प्रोडक्ट की कीमत को 3–12 महीनों की किस्तों में बांटा जाता है और ग्राहक को अतिरिक्त ब्याज नहीं देना पड़ता। असल में ब्याज का बोझ विक्रेता उठाता है, ताकि बिक्री बढ़ सके।

सचिन जैन, मैनेजिंग पार्टनर, Scripbox के मुताबिक, इसे ‘स्कैम’ कहना गलत है क्योंकि यह ग्राहक को दिया गया विकल्प है। लेकिन वे चेतावनी देते हैं कि EMI का ज्यादा इस्तेमाल फाइनेंशियल डिसिप्लिन बिगाड़ सकता है। कई लोग जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं, जिससे कर्ज और डिफॉल्ट बढ़ने का खतरा रहता है।

जैन का कहना है कि अगर जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें तो यह मददगार है, लेकिन ओवरयूज से लंबे समय में आर्थिक दिक्कतें हो सकती हैं।

First Published - September 9, 2025 | 12:35 PM IST

संबंधित पोस्ट