facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

देव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुल

पर्यटकों की इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि पूरे वाराणसी में किसी भी होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस या होम स्टे में कमरे खाली नहीं हैं

Last Updated- November 03, 2025 | 4:24 PM IST
Dev Deepawali
File Image (PTI)

दुनिया भर में मशहूर हो चुकी वाराणसी की देव दीपावली का नजारा देखने के लिए इस बार 10 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचेंगे। बुधवार को पड़ने वाली देव दीपावली पर गंगा घाटों पर होने वाले दीपोत्सव को देखने आने वाले पर्यटकों की इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि पूरे वाराणसी में किसी भी होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस या होम स्टे में कमरे खाली नहीं हैं। वाराणसी में जगह न मिलने के चलते पर्यटकों ने सारनाथ के भी सारे होटलों की बुकिंग फुल कर दी है।

25 लाख से ज्यादा दीप होंगे प्रज्वलित

इस बार की देव दीपावली पर वाराणसी में गंगा के सभी 80 घाटों पर दोनों ओर 25 लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग और महोत्सव समिति, वाराणसी की ओर से 10 लाख से अधिक मिट्टी के दीपकों की व्यवस्था की गई है। दीपक, तेल एवं बाती आदि का वितरण राजघाट से प्रारंभ हो चुका है। गंगा के घाटों और उसके पार के तटों को सम्मिलित करते हुए दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए कुल 20 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं ताकि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

Also Read: मैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्तार

डमरू की गूंज से होगा शुभारंभ

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद और डमरू की गूंज से होगी, जो भगवान शिव की उपस्थिति और काशी की दिव्य ऊर्जा का प्रतीक होगी। शो में भगवान शिव-पार्वती विवाह का पवित्र दृश्य, भगवान विष्णु के चक्र पुष्करिणी कुंड की कथा, भगवान बुद्ध के धर्मोपदेश, संत कबीर और गोस्वामी तुलसीदास की भक्ति परंपरा, तथा आधुनिक युग में महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय की गौरवशाली यात्रा को आकर्षक दृश्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।

‘काशी-कथा’, विशेष लेजर शो

जयवीर सिंह ने बताया कि इस मौके पर 25 मिनट का भव्य “काशी-कथा” 3-D प्रोजेक्शन मैपिंग एवं लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। यह शो काशी की दिव्यता, इतिहास, संस्कृति और अध्यात्म के अनूठे संगम को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा। इस अद्वितीय प्रस्तुति में काशी के प्राचीन गौरव, गंगा की महिमा और भगवान विश्वनाथ की नगरी की आस्था को आधुनिक तकनीक के माध्यम से दर्शाया जाएगा।

इसके अलावा संयुक्त निदेशक पर्यटन, दिनेश कुमार ने बताया कि, “इस भव्य कार्यक्रम में 8 मिनट का विशेष लेजर शो भी शामिल होगा, जो दर्शकों को दिव्यता और आधुनिकता के संगम का अनुभव कराएगा। पर्यटकों के लिए 3-D प्रोजेक्शन मैपिंग शो का निःशुल्क प्रदर्शन तीन बार- रात्रि 8:15, 9:00 और 9:35 बजे – किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस दृश्य का आनंद ले सकें। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने रात्रि 8:00 बजे 10 मिनट की भव्य “ग्रीन आतिशबाजी” का निःशुल्क आयोजन भी किया जाएगा।

First Published - November 3, 2025 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट