facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदान

राज्य चुनाव आयोग द्वारा संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम की गई घोषणा की। सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना अगले दिन 3 दिसंबर को होगी।

Last Updated- November 04, 2025 | 6:15 PM IST

Maharashtra local bodies poll: लम्बे इंतजार के बाद महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने आज राज्य की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी । इन सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

राज्य चुनाव आयोग द्वारा संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम की गई घोषणा की। सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना अगले दिन 3 दिसंबर को होगी।

उम्मीदवार 10 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी। राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 से पहले कराने का निर्देश दिया है। राज्य में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। इसमें कुल 86859 सदस्य और 288 अध्यक्ष चुने जाएंगे। 246 नगर परिषदों में 10 नवनिर्वाचित नगर परिषदें शामिल हैं। 236 नगर परिषदों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है।

राज्य में कुल 147 नगर पंचायतें हैं। इनमें से 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इनमें से 15 नवनिर्वाचित हैं। जबकि 27 नगर पंचायतों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है। बाकी 105 नगर पंचायतों ने अभी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। नगर परिषदों में सदस्यों की संख्या 20 से 75 और नगर पंचायतों में सदस्यों की संख्या 17 होती है। नगर पंचायत का चुनाव बहुसदस्यीय आधार पर होता है।

चुनाव आयोग की ओर से बनाई गई वेबसाइट पर नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। एक वार्ड में एक उम्मीदवार की ओर से अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही जाति वैधता प्रमाण पत्र भी आवश्यक है। जिन लोगों ने जाति वैधता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है, उन्हें आवेदन की रसीद जमा करनी होगी। लेकिन अगर ऐसा कोई उम्मीदवार निर्वाचित होता है, तो उसे निर्वाचित होने के छह महीने के भीतर जाति वैधता प्रमाण पत्र देना होगा। नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। मतदान केंद्रवार मतदाता सूची 7 नवंबर को घोषित की जाएगी।

First Published - November 4, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट