Lok Sabha elections 2024: महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी दल उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच कई सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है। सांगली सहित छह लोकसभा सीटों पर दोनों दल चुनाव लड़ने की तैयारी में है। शिवसेना (यूबीटी) के एकपक्षीय तरीके से उम्मीदवारों की घोषणा करने से कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं, इसलिए प्रदेश इकाई छह लोकसभा क्षेत्रों में दोस्ताना मुकाबला (फ्रेंडली फाइट) करना चाहती है।
विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेता नसीम खान ने कहा कि हमने आज बैठक की और केंद्रीय नेतृत्व को यह बताने का निर्णय लिया कि छह सीट पर हमारा दोस्ताना मुकाबला है जिनमें सांगली, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम और कुछ अन्य सीट शामिल हैं।
शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस की दावेदारी वाली सीट पर जिस तरीके से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है उससे हमारे पार्टी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए हैं।
शिवसेना (यूबीटी) ने सांगली, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि राकांपा (एसपी) भिवंडी पर दावा जता रही है।
दरअसल मुंबई उत्तर पश्चिम और सांगली की लड़ाई में उद्धव गुट और कांग्रेस कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। उद्धव गुट ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से अमोल कीर्तिकर और सांगली से चन्द्रहार पाटिल को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से एकतरफा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस इन सीटों पर फ्रेंडली फाइट करने की तैयारी कर रही है। दरअसल सांगली कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है। मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर भी संजय निरुपम ने फ्रेंडली फाइट का सुझाव पहले ही दे चुके हैं।
Also read: ‘हीरो नंबर-1’ गोविंदा शिवसेना में हुए शामिल
महाविकास अघाड़ी में सीट साझेदारी का फॉर्मूला आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है लेकिन शिवसेना यूबीटी ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद वंचित बहुजन अघाड़ी ने न केवल गठबंधन तोड़ दिया। हालांकि एमवीए के नेता अभी भी प्रकाश अंबेडकर का इंतजार कर रहे हैं ।
कांग्रेस दोस्ताना मुकाबले की बात कर रही है तो इस पर ध्यान न देते हुए शिवसेना-यूबीटी अपनी दूसरी लिस्ट घोषित करने की तैयारी में है। पार्टी नेता संजय राउत ने दावा किया कि हम जल्द ही नॉर्थ मुंबई सीट, ठाणे, कल्याण, उत्तरी मुंबई, पालघर और जलगांव के नामों की घोषणा करेंगे।
उधर, शरद पवार गुट का कहना है कि उन्हें एमवीए में 10 सीटें मिलेंगी। पार्टी नेता जयंत पाटिल ने बताया कि हम एक-दो दिन में प्रत्याशियों के नाम जाहिर कर देंगे। कुछ चीजों को लेकर अभी चर्चा होनी बाकी है, उसके बाद उम्मीदवार का ऐलान होगा।
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान कराएं जाएंगे। अप्रैल में 19 और 26 तारीख को मतदान कराया जाएगा जबकि बाकी तीन चरणों का मतदान, 7, 13 और 20 मई को कराया जाएगा। मुंबई, ठाणे, पालघर में 20 मई को मतदान होगा।