facebookmetapixel
27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेट

ixigo IPO share allotment: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

ixigo IPO का सब्सक्रिप्शन सोमवार, 10 जून को शुरू हुआ और बुधवार, 12 जून को समाप्त हुआ। तीन दिन में इस आईपीओ को 98 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। 

Last Updated- June 13, 2024 | 4:36 PM IST
IPO
Representative Image

ixigo IPO share allotment:ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला। तीन दिन में इस आईपीओ को 98 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। जिन निवेशकों ने इस इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे आज ixigo IPO रजिस्ट्रार के पोर्टल पर ixigo IPO का अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं, जो कि Link Intime India Private Ltd. है।

कब शुरू हुआ था सब्सक्रिप्शन?

ixigo IPO का सब्सक्रिप्शन सोमवार, 10 जून को शुरू हुआ और बुधवार, 12 जून को समाप्त हुआ।

कितना हुआ सब्सक्राइब?

बोली लगाने के अंतिम दिन, ixigo IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 98.34 गुना था।

यह भी पढ़ें: 19 जून को खुलेगा पाइपिंग कंपनी दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO, 418 कोरड़ रुपये जुटाने की योजना

डीमैट अकाउंट में होगा शेयरों का ट्रांसफर

निवेशक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि उन्हें शेयर अलॉट किए गए हैं या नहीं। IPO के अलॉटमेंट स्टेटस में आवंटित शेयरों की संख्या दिखेगी। शेयर चुने गए लाभार्थियों के डीमैट अकाउंट में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।

जिन व्यक्तियों को शेयर आवंटित नहीं किए गए हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार, 14 जून से होगी। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं, उन्हें शुक्रवार को उनके डिमैट खातों में शेयर प्राप्त हो जाएंगे।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

ixigo IPO की लिस्टिंग मंगलवार, 18 जून को होगी।

यह भी पढ़ें: Ola Electric के आईपीओ को मिली मंजूरी, 7,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

BSE

-BSE की वेबसाइट पर जाएं: BSE की आधिकारिक वेबसाइट (www.bseindia.com) पर जाएं।
-‘इक्विटी’ चुनें: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘इक्विटी’ चुनें।
-ixigo का नाम चुनें: ‘Issue Name’ में ixigo को चुनें।
-आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें: अपना आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें।
-‘सर्च’ ऑप्शन पर क्लिक करें: ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें और अपनी आवंटन स्थिति देखें।

जानें अईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी-

गुरुग्राम स्थित ixigo का 740.10 करोड़ रुपये के IPO का प्राइस बैंड 88-93 रुपये और लॉट साइज 161 शेयरों का था। आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और बाकी 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व था।

First Published - June 13, 2024 | 10:04 AM IST

संबंधित पोस्ट