दुनिया के सबसे अमीर आदमी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) का एप्पल (Apple) के साथ कई बार प्यार और कभी नौक-झोंक वाला रिश्ता तो हम सभी ने सोशल मीडिया पर देखा है।
एक्स को संभालने के तुरंत बाद मस्क ने दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल की आलोचना भी की थी। बाद में उन्होंने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ऐप्पल के निरंतर विज्ञापन को इस बात का सबूत बताया कि यह दूसरों के लिए भी सुरक्षित था।
इस बीच, ऐसा लगता है कि मस्क को Apple CEO टिम कुक और कंपनी की नयी नवेली iPhone 15 सीरीज के प्रति एक नया आकर्षण मिल गया है। दरअसल टिम कुक ने फेमस फोटोग्राफर स्टीफन विल्क्स और रूबेन वू द्वारा ली गई iPhone 15 प्रो मैक्स की तस्वीरें पोस्ट की थीं।
Loved celebrating our incredible new lineup of products today at Apple Fifth Avenue. Around the world, the all-new iPhone 15 family, first carbon-neutral models of Apple Watch, and the latest AirPods are here, and they’ve never been more essential! pic.twitter.com/XNRotJdsb6
— Tim Cook (@tim_cook) September 22, 2023
उन्होंने लिखा, “विश्व-प्रसिद्ध फ़ोटोग्राफ़र स्टीफ़न विल्केस और रूबेन वू ने हमें दिखाया कि iPhone 15 Pro Max के साथ क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है।”
मस्क ने कुक की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “iPhone की फोटो और वीडियो की सुंदरता अविश्वसनीय है।” iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बारे में एक अन्य पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा, “मैं एक (आईफोन15) खरीद रहा हूं!”
भारत में आईफोन की तगड़ी बिक्री
ऐपल का आईफोन15 शुक्रवार को भारत सहित कई और देशों में पेश हुआ और इसके शुरुआती उत्साह से भरे रुझान और बुकिंग को देखते हुए ऐपल इंक के प्रमुख बड़े अधिकृत खुदरा विक्रेताओं ने इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ के तमगे से नवाजा है।
आईफोन15 और आईफोन15 प्लस को लॉन्च के पहले ही दिन से फॉक्सकॉन के चेन्नई के संयंत्र में असेंबल किया जा रहा है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है।
ज्यादातर रिटेलर का कहना है कि आईफोन15 की भारी बिक्री हो सकती है क्योंकि भारत में बने फोन के लिए काफी इंवेंट्री है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि प्रीमियम आईफोन प्रो और मैक्स मॉडल बिक चुके हैं खासतौर पर जिनमें टाइटेनियम फिनिशिंग हैं।