facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

क्या Elon Musk भी खरीद रहे हैं नया iPhone 15 ? जानिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने क्या कहा…

आईफोन15 और आईफोन15 प्लस को लॉन्च के पहले ही दिन से फॉक्सकॉन के चेन्नई के संयंत्र में असेंबल किया जा रहा है।

Last Updated- September 24, 2023 | 4:36 PM IST
Musk loses bid to dismiss ex-Twitter CEO Parag Agrawal's severance lawsuit Elon Musk को लगा बड़ा झटका, Twitter के पूर्व सीईओ Parag Agrawal का मुकदमा आगे बढ़ेगा

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) का एप्पल (Apple) के साथ कई बार प्यार और कभी नौक-झोंक वाला रिश्ता तो हम सभी ने सोशल मीडिया पर देखा है।

एक्स को संभालने के तुरंत बाद मस्क ने दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल की आलोचना भी की थी। बाद में उन्होंने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ऐप्पल के निरंतर विज्ञापन को इस बात का सबूत बताया कि यह दूसरों के लिए भी सुरक्षित था।

इस बीच, ऐसा लगता है कि मस्क को Apple CEO टिम कुक और कंपनी की नयी नवेली iPhone 15 सीरीज के प्रति एक नया आकर्षण मिल गया है। दरअसल टिम कुक ने फेमस फोटोग्राफर स्टीफन विल्क्स और रूबेन वू द्वारा ली गई iPhone 15 प्रो मैक्स की तस्वीरें पोस्ट की थीं।

उन्होंने लिखा, “विश्व-प्रसिद्ध फ़ोटोग्राफ़र स्टीफ़न विल्केस और रूबेन वू ने हमें दिखाया कि iPhone 15 Pro Max के साथ क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है।”

मस्क ने कुक की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “iPhone की फोटो और वीडियो की सुंदरता अविश्वसनीय है।” iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बारे में एक अन्य पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा, “मैं एक (आईफोन15) खरीद रहा हूं!”

भारत में आईफोन की तगड़ी बिक्री

ऐपल का आईफोन15 शुक्रवार को भारत सहित कई और देशों में पेश हुआ और इसके शुरुआती उत्साह से भरे रुझान और बुकिंग को देखते हुए ऐपल इंक के प्रमुख बड़े अधिकृत खुदरा विक्रेताओं ने इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ के तमगे से नवाजा है।

आईफोन15 और आईफोन15 प्लस को लॉन्च के पहले ही दिन से फॉक्सकॉन के चेन्नई के संयंत्र में असेंबल किया जा रहा है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है।

ज्यादातर रिटेलर का कहना है कि आईफोन15 की भारी बिक्री हो सकती है क्योंकि भारत में बने फोन के लिए काफी इंवेंट्री है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि प्रीमियम आईफोन प्रो और मैक्स मॉडल बिक चुके हैं खासतौर पर जिनमें टाइटेनियम फिनिशिंग हैं।

First Published - September 24, 2023 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट