facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today, 13 January: ऑल टाइम हाई से लुढ़का सोना, चांदी में तेजी बरकरार; फटाफट चेक करें आज के रेटAI बूम का बड़ा फायदा! Google की पैरेंट कंपनी Alphabet का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर के पारWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा में IMD का रेड अलर्ट; घने कोहरे से लोग परेशान350 अंकों की तेजी के बावजूद FIIs क्यों बेच रहे हैं? F&O डेटा ने खोली पोलTata Trusts में बड़े बदलाव की तैयारी, नोएल टाटा के बेटे Neville टाटा ट्रस्टी बनने के कगार परStock Picks: ₹7,267 वाला Apollo या ₹163 वाला Groww? निवेश से पहले जानिए एनालिस्ट की रायAmagi Media Labs का ₹1,788 करोड़ का IPO खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं? जानें ब्रोकरेज का नजरियाStock Market Update: ईरान संकट से बाजार में बेचैनी, सेंसेक्स 170 अंक टूटा; निफ्टी 25750 के नीचे फिसला₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिएTrump Tariffs: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी, 25% टैरिफ लगाने का ऐलान

ग्रीन, सस्टेनेबल बॉन्ड की बढ़ी रफ्तार

Last Updated- December 15, 2022 | 3:20 AM IST

ऐसे समय में जब परियोजना निष्पादन और ताजा पूंजी जुटाने की रफ्तार सुस्त पड़ी है, अप्रैल से जून 2020 की अवधि में कुल 99.9 अरब डॉलर के ग्लोबल सस्टेनेबल बॉन्ड जारी किए गए हैं। यह किसी एक तिमाही के दौरान जारी किए गए बॉन्ड का रिकॉर्ड और इस कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में जारी किए गए बॉन्ड के मुकाबले 65 फीसदी अधिक है। समझा जाता है कि पर्यावरण, सामाजिक एवं कंपनी प्रशासन (ईएसजी) पर अधिक ध्यान केंद्रित किए जाने से ग्रीन, सोशन एंड सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड की वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।
मूडीज इन्वेस्टर सर्विस की एक रिपोर्ट के अनुसार, तिमाही के दौरान इन दोनों बॉन्डों को रिकॉर्ड स्तर पर जारी किया गया। इस दौरान करीब 33 अरब डॉलर के सोशल बॉन्ड और 19.1 अरब डॉलर के सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड जारी किए गए। हालांकि कुल मिलाकर पिछले साल के मुकाबले यह अब भी कम है। दूसरी ओर करीब 47.8 अरब डॉलर के ग्रीन बॉन्ड जारी किए गए जो पहली तिमाही के मुकाबले 26 फीसदी अधिक लेकिन पिछले साल के मुकाबले कम है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सोशल और सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड का एकीकृत वॉल्यूम 2020 में अब 150 अरब डॉलर हो चुका है। इसे कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपने के लिए किए जा रहे प्रयास और स्वास्थ्य सेवा संबंधी सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढऩे से बल मिला है।’
रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट इंक. (एए2 स्टेबल) ने अगस्त के आरंभ में 5.75 अरब डॉलर के सस्टेनेबिलिटी बॉन्ड जारी किए जो अब तक की ऐसी सबसे बड़ी पेशकश है। कंपनी इसके जरिये जुटाई गई रकम का इस्तेमाल विभिन्न श्रेणियों की परियोजनाओं के वित्तपोषण में करेगी। इन क्षेत्रों में ऊर्जा कुशलता, स्वच्छ ऊर्जा, ग्रीन बिल्डिंग, स्वच्छ परिवहन, वृत्तीय अर्थव्यवस्था एवं डिजाइन, सस्ते आवास, नस्ली समानता और कोविड-19 से निपटने के प्रयास आदि शामिल हैं।

First Published - August 18, 2020 | 12:39 AM IST

संबंधित पोस्ट