Housing sale: इस साल देश में मकानों की बिक्री ने खूब जोर पकडा। मूल्य के लिहाज से देश के 7 प्रमुख शहरों में 9 महीने में मकानों की बिक्री ने पिछले साल की कुल बिक्री को पीछे छोड़ दिया। इस साल के 9 महीनों में पिछली समान अवधि से बिक्री में 44 फीसदी इजाफा हुआ है। रियल एस्टेट सलाहकार फर्म एनारॉक समूह के मुताबिक साल के आखिर तक इन शहरों में 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मकान बिकने की संभावना है। एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 7 शहरों में इस साल के पहले 9 माह में करीब 3.49 लाख करोड़ रुपये मूल्य के मकान बिक चुके हैं, जबकि पिछले पूरे साल में करीब 3.27 लाख करोड़ रुपये मूल्य के मकान बिके थे। जाहिर है इस साल 9 महीने में पिछले पूरे साल की तुलना में मूल्य के लिहाज से मकानों में बिक्री 7 फीसदी ज्यादा रही। इस साल की चौथी तिमाही में करीब 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मकान बिकने की संभावना है। संख्या के हिसाब से इन शहरों में इस साल के 9 माह में 3.49 लाख मकान बिके हैं, जो पिछले पूरे साल में बिके 3.65 लाख मकान से थोडे ही कम है। इस साल के आखिर तक मकानों की बिक्री के आंकड़े पिछले साल की कुल बिक्री से काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि त्योहारी सीजन वाली चौथी तिमाही में मकानों की बिक्री काफी ज्यादा हुई है।
सबसे ज्यादा एमएमआर में बिके मकान
एनारॉक की इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा मकानों की बिक्री मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) में हुई है। इस साल 9 माह में एमएमआर में करीब 1.64 लाख करोड़ रुपये मूल्य 1,11,280 मकान बिके। इसके बाद 50,188 करोड़ रुपये मूल्य के 49,475 मकान एनसीआर में बिके। 39,945 करोड़ रुपये के 63,480 मकान पुणे में, 38,517 करोड़ रुपये मूल्य के 47,100 मकान बेंगलूरू में, हैदराबाद में 35,802 करोड़ रुपये मूल्य के 44,220 मकान, चेन्नई में 11,374 करोड़ रुपये मूल्य के 16,310 मकान और कोलकाता में 9,025 करोड़ रुपये मूल्य के 17,280 मकान बिके।
मूल्य के लिहाज से मकानों की बिक्री दोनों साल के पहले 9 माह के दौरान
शहर 2022 2023 बदलाव
एनसीआर 38,895 50,1888 29
एमएमआर 1,16,242 1,63,924 41
हैदराबाद 25,001 35,802 43
बेंगलूरू 27,045 38,517 42
पुणे 20,406 39,945 96
चेन्नई 7,825 11,374 45
कोलकाता 7,612 9,025 19
——————————
कुल 2,43,027 3,48,776 44
स्रोत एनारॉक समूह और मकानों की बिक्री लाख करोड रुपये में और बदलाव फीसदी में है।