facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

पेट्रोल-CNG गाड़ियों की छुट्टी, जल्द आ रहे पूरी तरह Ethanol पर चलने वाले वाहन

गडकरी ने कहा, हम नए वाहन ला रहे हैं, जो पूरी तरह से एथेनॉल पर चलेंगे।

Last Updated- June 26, 2023 | 3:35 PM IST
One and a half hour away from Delhi to Dehradun, Delhi-Dehradun Expressway will be operational by December- Gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ईंधन पर चलने वाली गाड़ियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

गडकरी ने दरअसल दावा करते कहा है कि जल्द ही ऐसी नई गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी, जो पूरी तरह से इथेनॉल (Ethanol) ईंधन पर चलेंगी।

नागपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि, उन्होंने हाल ही में Mercedes Benz कंपनी के अध्यक्ष से मुलाकात की थी, जिन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया था। उन्होंने (चेयरमैन) मुझसे कहा कि, वे भविष्य में केवल बिजली पर चलने वाले वाहन बनाएंगे।

गडकरी ने कहा, हम नए वाहन ला रहे हैं, जो पूरी तरह से एथेनॉल पर चलेंगे। बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर 100 प्रतिशत एथेनॉल पर चलेंगे।

गडकरी ने कहा कि, वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैमरी कार लॉन्च करेंगे, जो 100 प्रतिशत एथेनॉल से चलेगी, और 40 फीसदी बिजली भी पैदा करेगी।

उन्होंने आगे कहा, अगर आप एथेनॉल की तुलना पेट्रोल से करेंगे, तो यह 15 रुपये प्रति लीटर होगा क्योंकि एथेनॉल की दर 60 रुपये है, जबकि पेट्रोल की दर 120 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली पैदा करेगा, जिससे ईंधन का औसत दर 15 रुपये प्रति लीटर होगा।

First Published - June 26, 2023 | 12:50 PM IST

संबंधित पोस्ट