facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

रेल टिकट बुकिंग से पहले इंश्योरेंस को न करें नजरअंदाज, मात्र 35 पैसे में मिलेगा 10 लाख का बीमा

Last Updated- June 06, 2023 | 7:56 PM IST
Indian Railways

ओड़िशा में हुए भीषण रेल हादसे ने सबकों दहला दिया है। इन दर्दनाक दुर्घटना में करीब 300 लोगों की मौत हो गई जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में घर चलाने वाला व्यक्ति अचानक ही दुनिया छोड़ गया और इन सबके बिच ऐसे परिवारों को आर्थिक तौर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दुनिया के हर सफर में दुर्घटना का जोखिम बना रहता है। दुर्घटना कही भी और भी हो सकती है। ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुरक्षा बहुत जरूरी होती है लेकिन भारत में ज्यादातर लोग इसकी अनदेखी करते हैं।

बता दें कि ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुक कराने के दौरान IRCTC की ओर से यात्रियों को बीमा विकल्प भी दिया जाता है। इसके तहत मात्र 35 पैसे में ट्रेवल इंश्योरेंस मिलता है। हालांकि ज्यादातर लोग इस बीमा के विकल्प का चुनाव नहीं करते।

10 लाख का मिलेगा कवर

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय भी ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प आता है। इसके लिए आपको सिर्फ 35 पैसे देने होते हैं, इसके बदले आईआरटीसी आपको 10 लाख रुपए तक का कवर देती है। हर यात्री को टिकट खरीदते वक्त ये इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए।

ट्रेन हादसा होने की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति या नॉमिनी इस बीमा को क्लेम कर सकता है। इसके लिए उसे बीमाकर्ता कंपनी के नजदीकी ऑफिस जाकर जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं।

कैसे कर सकते हैं क्लेम ?

अगर दुर्भाग्यवश आप ट्रेन हादसे का शिकार होते हैं, तो ये बीमा आपके और आपके परिवार के बहुत काम आ सकता है। बीमा लेने पर टिकट बुक होते ही ई-मेल और मैसेज के जरिये एक डॉक्युमेंट आपको भेजा जाता है। इसे खोलकर नॉमिनी की डिटेल्स डालनी होती है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आगे बीमे का पैसा क्लेम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

First Published - June 6, 2023 | 7:56 PM IST

संबंधित पोस्ट