facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

Delhi power demand: दिल्ली में बिजली की मांग ऑल टाइम हाई पर

दिल्ली में बिजली की मांग के आंकड़े रखने वाली दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (DTL) के मुताबिक आज दिन में 3 बजकर 33 मिनट पर दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,717 मेगावॉट दर्ज की गई।

Last Updated- May 21, 2024 | 5:37 PM IST
Power Grid's board of directors approves raising up to Rs 5,000 crore through bonds पावर ग्रिड के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की दी मंजूरी
Delhi power demand

Delhi Power Demand: भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में आज बिजली की अधिकतम मांग सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई।

दिल्ली में बिजली की मांग ने एक दिन पहले ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा था और आज अब तक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस, बीच देश भर में 20 मई को बिजली की अधिकतम मांग 2,28,719 मेगावॉट दर्ज की गई।

दिल्ली में कितनी पहुंची बिजली की मांग?

राष्ट्रीय राजधानी में बीते कुछ दिनों से बिजली की मांग (Power Demand in Delhi) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में आज दिन में 3 बजकर 33 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 7,572 मेगावाट दर्ज की गई। जो इस साल की अब तक की सबसे अधिक मांग है।

रविवार को रात 11 बजकर 26 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 7,164 मेगावाट थी। इस तरह एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग में 5.70 फीसदी इजाफा हुआ है। बिजली की अधिकतम मांग ने आज पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पिछले साल 22 अगस्त को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,438 मेगावाट दर्ज की गई थी।

बीएसईएस डिस्कॉम की बीआरपीएल ने 3,404 मेगावॉट और बीबाईपीएल ने 1,728 मेगावॉट , जबकि टाटा पावर डिस्कॉम की टीपीडीडीएल ने 2,225 मेगावॉट बिजली की अ धिकतम मांग की पूर्ति की।

दिल्ली में कहां तक जा सकती है बिजली की अधिकतम मांग?

DTL के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। आज तो इसकी मांग के सारे रिकॉर्ड टूट गए।

आमतौर पर दिल्ली में जुलाई-अगस्त में उमस बढ़ने के दौरान बिजली की अधिकतम मांग के रिकॉर्ड टूटते हैं। लेकिन इस साल मई महीने में ही बिजली की अधिकतम मांग सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गई है।

इसी तरह गर्मी पड़ती रही है तो इस महीने ही बिजली की अधिकतम मांग 8,000 मेगावॉट को पार कर सकती है और इस साल यह 8,200 मेगावॉट पहुंचने की संभावना है।

First Published - May 21, 2024 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट