facebookmetapixel
Stocks to Watch: Urban Company, BEL से लेकर One Mobikwik तक, बुधवार को इन शेयरों में दिखेगा एक्शनStock Market Today: टैरिफ डील पर बातचीत तेज, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?इन 3 शेयरों में आने वाली है तेजी! टाटा और आदित्य बिड़ला ग्रुप का स्टॉक भी लिस्ट में, चेक करें TGT, SLनोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?

Closing Bell: जोरदार तेजी से झूमा शेयर बाजार, Sensex में 700 से ज्यादा अंकों का उछाल, Nifty 20 हजार के पार

Sensex की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर ग्रीन निशान में बंद हुए जबकि तीन कंपनियों के स्टॉक लाल निशान में रहे।

Last Updated- November 29, 2023 | 4:27 PM IST
BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा, MCap record of companies listed in BSE reached the level of Rs 445.43 lakh crore

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (29 November) को तूफानी तेजी दर्ज की और बाजार लगातार दूसरे दिन पॉजिटिव नोट में बंद हुए। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए।

एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक और कोटक बैंक के जैसे बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी तथा इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में तेजी से शेयर बाजार में झूम उठा।

साथ ही बीएसई (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) रिकॉर्ड ऑल टाइम पर लेवल पहुंच गया है जिससे शेयर बाजार में खरीदारी को समर्थन मिला।

बाजार में तूफानी तेजी

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 727.71 अंक या 1.10 प्रतिशत का उछाल लेकर 66,901.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,946.28 अंक स्तर तक भी पहुंच गया था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर ग्रीन निशान में बंद हुए जबकि तीन कंपनियों के स्टॉक लाल निशान में रहे।

निफ्टी 18 सितंबर के बाद 20 हजार के पार

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 206.90 अंक या 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,096.60 अंक पर बंद हुआ। यह इस साल 18 सितंबर के बाद पहली बार 20 हजार के अंक पार बंद हुआ है। निफ्टी की 40 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 10 लाल निशान में बंद हुए।

Top Gainers

Sensex की कंपनियों में एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 3.92 प्रतिशत का उछाल आया। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, HDFC Bank, ICICI Bank, टाटा मोटर्स, TCS जैसे शेयर भी बढ़त लेकर बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे ज्यादा 0.57 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा टाइटन, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट में बंद हुए।

image.png

बाजार में तेजी की वजह

1. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने महंगाई में नरमी जारी रहने पर आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई है। उनके इस बयान के बाद इंडेक्स में हाई वेटेज रखने वाले IT और फाइनेंशियल Stocks में खरीदारी से बाजार में तेजी आई।

2. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के बाद विदेशी निवेशकों की घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी वापस लौट आई है जिसका असर बाजार में देखने को मिला।

3. BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्किट कैप 331 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इसका भी निवेशकों पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

4. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस जैसे शेयरों में उछाल।

FIIs बने नेट बायर्स

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FIIs) दो महीने के बाद भारतीय इक्विटी बाजार में नेट बायर्स बन गए हैं। विदेशों निवेशकों ने 28 नवंबर तक 29.01 अरब रुपये के शेयर खरीदे हैं।

First Published - November 29, 2023 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट