शुक्रवार को डिजिटल करेंसी बिटकॉइन 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 41,530 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई और पहले हुए नुकसान की भरपाई करने में सफल रही। इस तेजी से पहले दुनिया की यह बेहद लोकप्रिय डिजिटल मुद्रा बिटस्टांप एक्सचेंज पर गिरकर 36,816.36 डॉलर पर आ गई थी।
प्रतिस्पर्धी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम में 10 प्रतिशत की कमजोरी के बाद 3 प्रतिशत की तेजी आई है। बिटकॉइन मार्च के निचले स्तर से करीब 1,000 प्रतिशत चढ़ चुकी है। 16 दिसंबर को 20,000 डॉलर का आंकड़ा पार करने के बाद यह 2 जनवरी को 30,000 डॉलर के निशान पर पहुंची। 40,000 डॉलर के स्तर के बाद कुछ बाजार कारोबारियों ने गिरावट की चेतावनी दी थी, लेकिन बिटकॉइन पिछले 12 में से 11 कारोबारी सत्रों में तेजी दर्ज करने में सफल रही है। संस्थागत, कॉरपोरेट, और हाल में रिटेल निवेशकों से मांग बढऩे से बिटकॉइन की तेजी को मदद मिली।
डिजिटल परिसंपत्ति प्रबंधक कॉइनशेयर्स के फ्रैंक स्पिटेरी ने कहा, ‘हम अप्रत्याशित संस्थागत दिलचस्पी की वजह से लगातार अच्छी मांग देख रहे हैं और इस मुद्रा में कमजोरी का कोई संकेत नहीं दिख रहा है।’ जेपीमॉर्गन के विश्लेषकों ने 5 जनवरी को लिखा था कि यह डिजिटल मुद्रा सोने के लिए प्रतिस्पर्धी के तौर पर उभरी है और यदि यह सुरक्षित परिसंपत्ति के तौर पर धारणा मजबूत बनाने में कामयाब रही तो इसमें बड़ी ऊंचाई पर कारोबार देखा जा सकता है।
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी पिछले साल बढ़ गई थी और निवेशक मुद्रास्फीति से बचाव और गिरते डॉलर के विकल्प के तौर पर बिटकॉइन पर ध्यान दे रहे थे।
बैंक ऑफ अमेरिका के निवेश रणनीतिकारों ने शुक्रवार को कहा कि बाजारों में आए आक्रामक मुद्रास्फीतिकारी कीमत बदलावों से पिछले दो महीनों में बिटकॉइन को वाकई बड़ी मदद मिली है।