facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

Vedanta को लेकर बड़ी खबर, लोन मैनेज करने के लिए कारोबार को अलग एंटिटीज में बांट सकती है कंपनी

कंपनी एक मैनेज्ड स्ट्रक्चर पर विचार कर रही है जो कि अनिल अग्रवाल को गैर-लाभकारी या लो ग्रोथ वाले एसेट्स को बेचने में मदद कर सकता है

Last Updated- September 28, 2023 | 9:11 AM IST
vedanta share price

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd.) अपने कर्ज को मैनेज करने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। अनिल अग्रवाल की वेदांता एक व्यापक रिस्ट्रक्चरिंग प्लान कर रही है, जिसमें कारोबार को कई लिस्टेड एंटिटीज में बांटा जा सकता है।
इसके लिए वेदांता एक डील करने के करीब है, माना जा रहा है कि अगर ये डील होती है तो वेदांता ग्रुप के मेटल से लेकर एनर्जी तक के कर्ज को मैनेज करने में मदद मिल सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि वेदांता ने अपने ऋणदाताओं को रिस्ट्रक्चरिंग के बारे में सूचित कर दिया है और आने वाले दिनों में योजनाओं की घोषणा कर सकती है।

इतना ही नहीं ये भी कहा उम्मीद है कि वेदांता एल्युमीनियम, तेल और गैस, लौह अयस्क और स्टील सहित अपने कारोबारों को अलग से लिस्ट कर सकती है। वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज, होल्डिंग कंपनी बनी रहेगी। जानकारों के मुताबिक, इस पूरे मामले पर विचार-विमर्श जारी है और अभी तक इस मामले में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें-  Netflix, Spotify, Hotstar जैसी विदेशी फर्मों को 1 अक्टूबर से देना होगा GST

घटा मार्केट कैप

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक मैनेज्ड स्ट्रक्चर पर विचार कर रही है जो कि अनिल अग्रवाल को गैर-लाभकारी या लो ग्रोथ वाले एसेट्स को बेचने में मदद कर सकता है, वहीं निवेशकों के लिए सेमीकंडक्टर्स सहित कंपनी की कुछ नई महत्वाकांक्षाओं पर दांव लगाने का रास्ता खुल सकता है। पिछले 12 महीनों में वेदांता लिमिटेड के शेयरों में आई गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप लगभग 777 अरब रुपये (9.3 अरब डॉलर) रह गया है।

ये भी पढ़ें- Battery Swapping Policy: बैटरी स्वैपिंग पर साझेदारों से होगी बात, नए सिरे से विचार-विमर्श करने की योजना

घटी Vedanta की रेटिंग

वेदांता समूह के अगस्त 2024 और मार्च 2025 के बॉन्ड, डॉलर पर 75 सेंट से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। इस स्तर को आमतौर पर संकटग्रस्त माना जाता है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अगले कुछ महीनों में डेट रिस्ट्रक्चरिंग के बढ़ते जोखिम का हवाला देते हुए इस सप्ताह वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग को और कम कर दिया। मूडीज ने रेटिंग को CAA1 से CAA3 कर दिया गया है। वहीं वेदांता लिमिटेड की रेटिंग को CAA1 से डाउनग्रेड कर CAA2 कर दिया है।

First Published - September 28, 2023 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट