facebookmetapixel
सेबी ने ऐंजल वन के खिलाफ कार्यवाही का किया निपटारा, कंपनी ने 34.57 लाख रुपये चुकाएQ2 Results: इंडिगो का नेट घाटा 161% बढ़ा, अदाणी एंटरप्राइजेज का 84% उछला; इंडियन होटल्स के मुनाफे में कमीलेंसकार्ट के आईपीओ को 28 गुना मिलीं बोलियां, ग्रो को पहले दिन मिले 50% आवेदनNSE में इक्विटी F&O के लिए प्री-ओपन सेशन, सुबह 9 से 9:15 बजे तक होगी ट्रेडिंग36 में से 20 राज्यों में घटा जीएसटी कलेक्शन, जीएसटी 2.0 लागू होने का असरअनुकूल नीतियों से भारत में जहाज पंजीकरण को मिल रही रफ्तारप्रधानमंत्री मोदी ने निर्यातकों से कहा – एफटीए का पूरा लाभ उठाएं, नए बाजारों में अवसर तलाशेंसात राज्यों ने बॉन्ड नीलामी से जुटाए ₹11,600 करोड़, महाराष्ट्र ने निविदाएं ठुकराईंजीएसटी सुधारों के बाद अब सीमा शुल्क सुधारों पर काम तेज: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नल

Vedanta को लेकर बड़ी खबर, लोन मैनेज करने के लिए कारोबार को अलग एंटिटीज में बांट सकती है कंपनी

कंपनी एक मैनेज्ड स्ट्रक्चर पर विचार कर रही है जो कि अनिल अग्रवाल को गैर-लाभकारी या लो ग्रोथ वाले एसेट्स को बेचने में मदद कर सकता है

Last Updated- September 28, 2023 | 9:11 AM IST
vedanta share price

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd.) अपने कर्ज को मैनेज करने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। अनिल अग्रवाल की वेदांता एक व्यापक रिस्ट्रक्चरिंग प्लान कर रही है, जिसमें कारोबार को कई लिस्टेड एंटिटीज में बांटा जा सकता है।
इसके लिए वेदांता एक डील करने के करीब है, माना जा रहा है कि अगर ये डील होती है तो वेदांता ग्रुप के मेटल से लेकर एनर्जी तक के कर्ज को मैनेज करने में मदद मिल सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि वेदांता ने अपने ऋणदाताओं को रिस्ट्रक्चरिंग के बारे में सूचित कर दिया है और आने वाले दिनों में योजनाओं की घोषणा कर सकती है।

इतना ही नहीं ये भी कहा उम्मीद है कि वेदांता एल्युमीनियम, तेल और गैस, लौह अयस्क और स्टील सहित अपने कारोबारों को अलग से लिस्ट कर सकती है। वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज, होल्डिंग कंपनी बनी रहेगी। जानकारों के मुताबिक, इस पूरे मामले पर विचार-विमर्श जारी है और अभी तक इस मामले में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें-  Netflix, Spotify, Hotstar जैसी विदेशी फर्मों को 1 अक्टूबर से देना होगा GST

घटा मार्केट कैप

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक मैनेज्ड स्ट्रक्चर पर विचार कर रही है जो कि अनिल अग्रवाल को गैर-लाभकारी या लो ग्रोथ वाले एसेट्स को बेचने में मदद कर सकता है, वहीं निवेशकों के लिए सेमीकंडक्टर्स सहित कंपनी की कुछ नई महत्वाकांक्षाओं पर दांव लगाने का रास्ता खुल सकता है। पिछले 12 महीनों में वेदांता लिमिटेड के शेयरों में आई गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप लगभग 777 अरब रुपये (9.3 अरब डॉलर) रह गया है।

ये भी पढ़ें- Battery Swapping Policy: बैटरी स्वैपिंग पर साझेदारों से होगी बात, नए सिरे से विचार-विमर्श करने की योजना

घटी Vedanta की रेटिंग

वेदांता समूह के अगस्त 2024 और मार्च 2025 के बॉन्ड, डॉलर पर 75 सेंट से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। इस स्तर को आमतौर पर संकटग्रस्त माना जाता है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अगले कुछ महीनों में डेट रिस्ट्रक्चरिंग के बढ़ते जोखिम का हवाला देते हुए इस सप्ताह वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग को और कम कर दिया। मूडीज ने रेटिंग को CAA1 से CAA3 कर दिया गया है। वहीं वेदांता लिमिटेड की रेटिंग को CAA1 से डाउनग्रेड कर CAA2 कर दिया है।

First Published - September 28, 2023 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट