facebookmetapixel
Baroda BNP Paribas की करोड़पति स्कीम, ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹1.58 करोड़ का फंड; कहां लगा है पैसा?ऑल टाइम हाई के करीब NBFC स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा-खरीद लें, अभी 20% और दौड़ेगाअगस्त में इन 8 Mutual Funds में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाइंफ्रास्ट्रक्चर निवेश बढ़ाने पर SEBI चेयरमैन का जोर, कहा: रिटेल और पेंशन फंड्स को इस सेक्टर में लाने की जरूरतExplainer: बीमा सुगम- दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म, कैसे बदल जाएगा पूरा इंश्योरेंस इकोसिस्टम?Tata AMC का डायनेमिक इक्विटी फंड, $500 से निवेश शुरू; इस स्कीम में कौन लगा सकता है पैसा?मारुति ₹1.29 लाख तक घटाएगी दाम, चेक करें Alto, Swift, Wagon-R, Brezza समेत 18 मॉडल की नई एक्सशोरूम कीमतRBI के नए नियम के बाद PhonePe, Paytm ने रेंट पेमेंट सर्विस बंद की, मकान मालिकों के लिए अब KYC जरूरी12 महीने में 52% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 5 सॉलिड स्टॉक्स! शेयरखान की सलाह-खरीद लेंयोगी सरकार की 5वीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा के इंड​​​स्ट्रियल प्रोजेक्ट्स होंगे शुरू

Bharti Hexacom IPO: कल खुलेगा एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी का IPO; चेक करें प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल्स

Bharti Hexacom का आईपीओ 3 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 5 अप्रैल तक पैसा लगा सकेंगे।

Last Updated- April 02, 2024 | 9:32 AM IST
Afcons Infrastructure IPO:

Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ कल यानी तीन अप्रैल को खुलने वाला है। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है।

जो निवेशक वित्त वर्ष 2024-25 के इस पहले आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए हम इससे जुड़ी जानकारी साझा कर रहे हैं।

जानें Bharti Hexacom IPO के बारे में-

कब खुलेगा आईपीओ?

Bharti Hexacom का आईपीओ 3 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 5 अप्रैल तक पैसा लगा सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 2 अप्रैल को खुल जाएगा।

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने ₹4,275 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, आईपीओ में 7.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है, जो Telecommunications Consultants India Ltd द्वारा 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का संकेत देता है, जिसमें कोई नया इश्यू कंपोनेंट नहीं है। चूंकि यह एक ओएफएस है, भारती हेक्साकॉम को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

भारती हेक्साकॉम आईपीओ लॉट साइज

निवेशक कम से कम 26 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि एक लॉट में मिनिमम 26 शेयर होंगे।

भारती हेक्साकॉम आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग

कंपनी की प्रमोटर भारती एयरटेल लिमिटेड है।

जानें कंपनी के बारे में-

भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है।

यह ग्राहकों की संख्या के मामले में टॉप ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटरों में से एक है और वित्त वर्ष 2023 तक कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। Bharti Hexacom राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करता है।

First Published - April 2, 2024 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट