facebookmetapixel
Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूत

भारत में प्राइवेट सेक्टर में निवेश का सबसे बेहतर माहौल, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में बढ़ेंगी नौकरियां: CII सर्वे

यह सर्वे निजी क्षेत्र में निवेश में बढ़ोतरी, निजी क्षेत्र में रोजगार तथा निजी क्षेत्र में मजदूरी में वृद्धि का आकलन करने के लिए किया गया था।

Last Updated- January 19, 2025 | 9:42 PM IST
CII
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत का वर्तमान आर्थिक माहौल निजी निवेश के लिए अनुकूल है, क्योंकि चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बीच देश एक ‘बेहतर बाजार’ के रूप में उभर रहा है। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

अखिल भारतीय सर्वे फरवरी के पहले सप्ताह तक 500 कंपनियों के लिए पूरा हो जाएगा। अंतरिम परिणाम सभी आकार के उद्योग (बड़े, मध्यम और छोटे) में फैली 300 कंपनियों के नमूने पर आधारित हैं। उल्लेखनीय रूप से, प्रारंभिक परिणामों से पता चलता है कि लगभग 97 प्रतिशत कंपनियों द्वारा 2024-25 और 2025-26, दोनों में रोजगार बढ़ाने की उम्मीद है। वास्तव में, 79 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में अधिक लोगों को जोड़ा है। पिछले 30 दिन में आयोजित CII सर्वे से पता चलता है कि 75 प्रतिशत कंपनियों का मानना ​​है कि वर्तमान आर्थिक माहौल निजी निवेश के लिए अनुकूल है।

सर्वे में शामिल 70% कंंपनियां करेगी निवेश

CII के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, “यह देखते हुए कि सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत कंपनियों ने कहा है कि वे वित्त वर्ष 2025-26 में निवेश करेंगी, अगली कुछ तिमाहियों में निजी निवेश में बढ़ोतरी हो सकती है।”

CII ने कहा, “भले ही भू-राजनीतिक स्थिति ने वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं को बाधित किया है और वैश्विक वृद्धि के लिए गंभीर चुनौतियां पेश की हैं, लेकिन भारत इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक पृष्ठभूमि के बीच एक उज्ज्वल स्थान के रूप में उभरा है। सरकार द्वारा शुरू की गई ठोस आर्थिक नीतियों ने सार्वजनिक पूंजीगत व्यय-आधारित वृद्धि पर जोर देते हुए अर्थव्यवस्था को फिर खड़ा करने में मदद की है।”

यह सर्वे निजी क्षेत्र में निवेश में बढ़ोतरी, निजी क्षेत्र में रोजगार तथा निजी क्षेत्र में मजदूरी में वृद्धि का आकलन करने के लिए किया गया था। अगले वर्ष नियोजित निवेश के कारण विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में प्रत्यक्ष रोजगार में औसत वृद्धि क्रमशः 15 से 22 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है।

CII के महानिदेशक ने कहा, “ये आशाजनक परिणाम हैं, जो अर्थव्यवस्था के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर विश्वास दिखाते हैं। हालांकि, जब सर्वे के परिणामों को अन्य उभरते आर्थिक संकेतकों के साथ जोड़ा जाता है, तो यह अर्थव्यवस्था को समझने में मदद करेगा।”

 

Budget: कैसे मिले हर युवा को अच्छी नौकरी, CII ने सरकार को सुझाया 7-सूत्रीय एजेंडा

First Published - January 19, 2025 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट