उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में होने वाली पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) में टाटा, हीरानंदानी, ग्रीनको, सिफी और टस्को जैसी देश-विदेश की जानी मानी कंपनियां अपनी औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगी।
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहली ग्राउंड ब्रेकिंग में ही अकेले 10 कंपनियां उत्तर प्रदेश में 1.11 लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाएं शुरु करेंगी। य़ह कंपनियां नोयडा से लेकर प्रदेश के दूसरे कोने में सोनभद्र जिले तक डेटा सेंटर, रिटेल स्किल डेवलपमेंट और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश कर रही हैं।
उनका कहना है कि इसी साल फरवरी में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद अब तक यूपी को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। वहीं जीबीसी के पहले फेज में सरकार और उद्यमी 13 लाख करोड़ से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए तैयार हैं। पहले फेज में निवेश के मामले में जिन टॉप 10 कंपनियों की परियोजनाएं शुरू हो रही है उनमें टाटा, हीरानंदानी, टस्को, ग्रीनको जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
सबसे बड़ा निवेश हीरानंद समूह के एनआईडीपी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से
जीबीसी के पहले फेज में प्रदेश में होने जा रहा सबसे बड़ा निवेश हीरानंद समूह के एनआईडीपी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गौतमबुद्ध नगर में डेटा सेंटर पार्क के निर्माण में होने जा रहा है। लगभग 30 हजार करोड़ का ये निवेश यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में होगा।
वहीं 27 हजार करोड़ से अधिक का निवेश एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से किया जाना है। एनटीपीसी प्रदेश में ऊर्जा सेक्टर में दो संयंत्र स्थापित करने के लिए तैयार है। इनमें एक झांसी में और दूसरा सोनभद्र में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सोनभद्र के ओबरा में सुपर थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के लिए यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. बोर्ड से अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही 17 हजार करोड़ से अधिक की परियोजना ग्रीनको कंपनी की ओर से सोनभद्र में स्थापित होने जा रही है।
ऑफ स्ट्रीम क्लोज लूप पंप स्टोरेज परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी प्रकार 8 हजार करोड़ की परियोजना सिफी इनफिनिट स्पेस लिमिटेड की ओर से धरातल पर उतारी जा रही है। ये प्रोजेक्ट आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में है, जिसके तहत नोएडा में डेटा सेंटर की स्थापना हो रही है।
इसके अतिरिक्त 7500 करोड़ की रियल एस्टेट परियोजना एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नोएडा में लगने जा रही है। इसके लिए नोएडा के सेक्टर-94 में 52 हजार वर्ग मीटर भूमि आवंटित की जा चुकी है। साथ ही रेरा से अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है। इसी प्रकार टस्को लिमिटेड की ओर से 1000 मेगावाट की माताटीला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की स्थापना 6500 करोड़ की भी धरातल पर उतरने को तैयार है।
बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में इस पार्क की स्थापना होने जा रही है, जिसके लिए सभी अनुमतियां मिल चुकी हैं व परियोजना का कार्यान्वयन प्रगति पर है। वहीं बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड की ओर से 6 हजार करोड़ की परियोजना जालौन में धरातल पर उतरने जा रही है।
वहीं प्रयागराज व मिर्जापुर में एसीएमई क्लीन टेक सॉल्यूशन प्रा. लिमिटेड की ओर से 1250 मेगावाट की दो ऑफ स्ट्रीम क्लोज लूप पंप स्टोरेज परियोजना भी धरातल पर उतरने जा रही है।
वहीं नोएडा में हाइपर रिटेल मार्ट की स्थापना इंका (आईकिया) की ओर 4300 करोड़ से किया जा रहा है। इसके लिए पर्यावरणीय अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है, इसका निर्माण भी शुरू हो गया है। इसके अलावा टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से भी 4174 करोड़ से प्रदेश के 150 आईटीआई को अपग्रेड करने में खर्च किया जाएगा।