प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के सदस्य राकेश मोहन को वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने वर्ल्ड बैंक समूह की आर्थिक सलाहकार समिति में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। सेंटर फॉर सोशल एंड इकनॉमिक प्रोग्रेस (सीएसईपी) ने गुरुवार को बयान में कहा कि पैनल की अध्यक्षता लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर लॉर्ड निकोलस स्टर्न करेंगे।
वर्ल्ड बैंक समूह के मुख्य अर्थशास्त्री और विकास अर्थशास्त्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदरमीत गिल सह-अध्यक्ष होंगे। मोहन सीएसईपी में मानद अध्यक्ष और प्रतिष्ठित फेलो हैं। इसमें कहा गया कि समिति वर्ल्ड बैंक समूह के उद्देश्यों, अनुसंधान एजेंडा और कार्यों के संबंध में रणनीतिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
बयान के अनुसार, समिति वर्ल्ड बैंक के अनुसंधान और नीति संबंधी कार्यों के संबंध में उत्पन्न होने वाले प्रमुख मुद्दों पर भी सलाह देगी। समिति के प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। मोहन ने येल विश्वविद्यालय में जैक्सन इंस्टिट्यूट फॉर ग्लोबल अफेयर्स में वरिष्ठ फेलो के रूप में कार्य किया और 2010 से 2012 तक स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में इंटरनेशनल इकनॉमिक्स एंड फाइनेंस के ‘प्रोफेसर इन प्रैक्टिस’ के पद पर रहे।