facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

US Visa पर नया अपडेट: भारतीय ग्रीन कार्ड आवेदकों को राहत या बढ़ेंगी दिक्कतें, जानिए हर डीटेल

US Visa अगस्त बुलेटिन में फाइनल एक्शन डेट्स और डेट्स फार फाइलिंग की जानकारी दी गई है, जो यह तय करती हैं कि किन मामलों में ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकती है।

Last Updated- July 15, 2025 | 2:21 PM IST
US Travel Visa
FY25 के लिए एम्प्लॉयमेंट-बेस्ड US वीजा की कुल लिमिट 1.4 लाख है। (प्रतीकात्मक फोटो)

US Visa Latest Update:  यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने 2025 का वीजा बुलेटिन जारी किया है। यह भारतीय ग्रीन कार्ड आवेदकों (Indian green card hopefuls), खासकर EB-3 स्किल्ड वर्कर्स के लिए थोड़ी राहत लेकर आया है। वहीं, अन्य कैटेगरी में संभावित कटऑफ और रेट्रोग्रेशन की चेतावनी भी दी गई है। इस बुलेटिन में फाइनल एक्शन डेट्स और डेट्स फार फाइलिंग की जानकारी दी गई है, जो यह तय करती हैं कि किन मामलों में ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकती है।

EB-3 में हलचल, EB-2 में स्थिरता

EB-3 कैटेगरी में (जिसमें स्किल्ड वर्कर्स, प्रोफेशनल्स और अन्य वर्कर्स आते हैं), भारतीय आवेदकों के लिए Final Action Date एक महीने आगे बढ़कर 22 मई 2013 हो गया है। भले ही यह मामूली बढ़त हो, लेकिन यह इस महीने भारतीय आवेदकों के लिए एकमात्र पॉजिटिव संकेत है।

इसके विपरीत, EB-2 कैटेगरी (जो एडवांस डिग्री वाले प्रोफेशनल्स के लिए होती है) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस कैटेगरी में भारत के लिए Final Action Date अभी भी 1 जनवरी 2013 पर स्थिर है, जो कि अत्यधिक बैकलॉग की ओर इशारा करता है।

यूएस स्टेट ​डिपार्टमेंट ने बुलेटिन में कहा है, “EB-2 और EB-3 कैटेगरी में वीजा डिमांड और इस्तेमाल अधिक बना हुआ है और जारी किए गए वीज़ा की संख्या वित्त वर्ष 2025 की सीमा के करीब पहुंच रही है।”

दूसरे देशों के लिए रेट्रोग्रेशन का अलर्ट

भारत और चीन को छोड़कर अन्य देशों के EB-2 आवेदकों के लिए Final Action Date को 1.5 महीने पीछे ले जाया गया है, जो अब 1 सितंबर 2023 हो गया है। यह कदम बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया गया है, जो वार्षिक वीजा​ लिमिट को पार कर सकती है। यूएस स्टेट ​डिपार्टमेंट ने चेतावनी दी है कि अगर उपयोग लिमिट पार हो जाती है, तो 30 सितंबर को वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले EB-2 वीजा “अनुपलब्ध” हो सकता है।

यह भी पढ़ें: US में पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए नया नियम: वीजा से पहले सोशल मीडिया अकाउंट करना होगा पब्लिक

EB-5 में भारत के लिए बड़ी राहत

EB-5 कैटेगरी (जिसे अक्सर “इन्वेस्टर ग्रीन कार्ड” कहा जाता है) में भारतीय आवेदकों के लिए उत्साहजनक खबर है। भारत के Unreserved EB-5 वीज़ा की Final Action Date छह महीने से अधिक आगे बढ़ी है, जबकि चीन के लिए यह बढ़त दो साल की रही है। यह बढ़त खासकर उन भारतीय हाई-नेट-वर्थ निवेशकों के लिए अहम है, जो EB-2 और EB-3 की लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान हैं।

EB-1 और अन्य कैटेगरी में कोई बदलाव नहीं

EB-1 कैटेगरी (असाधारण प्रतिभा या मल्टीनेशनल एक्जीक्यूटिव्स) में भारत और चीन के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के लिए Final Action Date 15 फरवरी 2022 पर स्थिर है। इसी तरह, चीन के EB-2 (15 दिसंबर 2020) और EB-1 (15 नवंबर 2022) में भी कोई बदलाव नहीं है।

भारतीय आवेदकों के लिए इसका क्या मतलब है?

  • EB-3 आवेदक जिनकी प्रायोरिटी डेट 22 मई 2013 से पहले है, वे अब फाइल कर सकते हैं।
  • EB-2 कैटेगरी अभी भी रुकी हुई है और निकट भविष्य में कोई तेजी की संभावना नहीं दिखती।
  • EB-5 आवेदकों को तेज प्रोसेसिंग मिल सकती है, खासकर यदि वे Unreserved श्रेणी में निवेश कर रहे हों।
  • USCIS अगस्त 2025 के बुलेटिन के Final Action Dates के आधार पर फाइलिंग की पात्रता तय करेगा।

वीजा लिमिट: समय की उलटी गिनती

वित्त वर्ष 2025 के लिए एम्प्लॉयमेंट-बेस्ड वीजा की कुल लिमिट 1.4 लाख है, जिसमें प्रत्येक देश के लिए अधिकतम 7% (25,620 वीज़ा) निर्धारित हैं। चूंकि मांग तेजी से बढ़ रही है और वार्षिक सीमाएं लगभग पूरी हो रही हैं, विदेश विभाग ने चेतावनी दी है कि सितंबर तक कुछ कैटेगरी को बंद किया जा सकता है।

भारतीय आवेदकों के लिए सुझाव

  • जैसे ही पात्रता मिले, फाइलिंग में देरी न करें
  • EB-2 में और देरी की संभावना है, लेकिन EB-3 और EB-5 की रफ्तार पर नजर रखें
  • रेट्रोग्रेशन की आशंका को लेकर सितंबर से पहले आवेदन निपटाएं, खासकर यदि आपकी प्रायोरिटी डेट सीमा के आसपास हो
  • भारत से एम्प्लॉयमेंट-बेस्ड वीज़ा के लिए आवेदन कर रहे लोगों को लंबी प्रतीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए, या फिर वैकल्पिक वीज़ा विकल्पों जैसे EB 5 या O-1 की ओर रुख करने पर विचार करना चाहिए।

First Published - July 15, 2025 | 2:21 PM IST

संबंधित पोस्ट