facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Trump का यू-टर्न, कहा- सीजफायर के बाद ईरान में शासन परिवर्तन का इच्छुक नहीं

एयरफोर्स वन पर मीडिया से बातचीत के दौरान Trump ने कहा, “नहीं… अगर ऐसा कुछ था भी, तो था। मैं चाहता हूं कि सबकुछ जल्द से जल्द शांत हो जाए।

Last Updated- June 25, 2025 | 9:57 AM IST
Donald Trump
एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए Trump ने दोहराया कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिलेंगे। (File Image)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को एक बार फिर ईरान को लेकर अपनी रूख बदला और कहा कि वह ‘शासन परिवर्तन’ के पक्ष में नहीं हैं। एयरफोर्स वन पर मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, “नहीं… अगर ऐसा कुछ था भी, तो था। मैं चाहता हूं कि सबकुछ जल्द से जल्द शांत हो जाए। शासन परिवर्तन अराजकता लाता है, और आदर्श रूप से हम इतनी अराजकता नहीं देखना चाहते, तो देखते हैं आगे क्या होता है।”

ट्रंप का यह ताजा बयान ऐसे समय आया है जब वह ईरान में शासन परिवर्तन को लेकर तीसरी बार अपना रुख बदल चुके हैं। रविवार (स्थानीय समय) को उन्होंने इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में शासन परिवर्तन की संभावना जताई थी, जबकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने इससे इनकार किया था।

रविवार को ट्रंप ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, “’Regime Change’ शब्द का इस्तेमाल करना राजनीतिक रूप से सही नहीं माना जाता, लेकिन अगर मौजूदा ईरानी शासन ईरान को फिर से महान नहीं बना सकता, तो शासन परिवर्तन क्यों न हो??? MIGA!!!”

ईरान को नहीं मिलेंगे परमाणु हथियार: ट्रंप

एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने दोहराया कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिलेंगे और वह “एक महान व्यापारिक राष्ट्र” बनेगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि “सबकुछ जल्द से जल्द शांत हो जाए”। यह बयान इजराइल और ईरान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट साझा करते हुए सीजफायर की पुष्टि की और कहा, “इजराइल और ईरान दोनों ही युद्ध रोकना चाहते थे। यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात थी कि मैंने सभी परमाणु ठिकानों और क्षमताओं को नष्ट किया, और फिर, युद्ध रोक दिया!”

यह भी पढ़ें…US में पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए नया नियम: वीजा से पहले सोशल मीडिया अकाउंट करना होगा पब्लिक

इजराइल ने पीछे हटने का किया फैसला: ट्रंप

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या सीजफायर प्रभाव में है, तो उन्होंने कहा कि हां, यह पूरी तरह प्रभाव में है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इजराइल ने पीछे हटने का फैसला किया, जिसे उन्होंने सराहा। ट्रंप ने कहा, “इजराइल, जैसा कि आप जानते हैं, पीछे हट गया। उन्होंने आज सुबह वह हमला नहीं किया। यह बड़ी बात थी। इसके लिए आभार। उनके पास बहुत सारे जेट तैयार थे और वे कुछ करने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया। हम इससे खुश हैं। बहुत खुश हैं।”

इससे पहले सोमवार (स्थानीय समय) को ट्रंप ने ऐलान किया था कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। हालांकि, कुछ घंटों बाद इजराइल ने ईरान पर संघर्षविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। अमेरिका की ओर से हफ्ते के आखिर में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद शांति की दिशा में पहल की गई और सीजफायर पर सहमति बनी। इसके बाद ट्रंप ने अपनी टीम से कहा कि अब शांति कायम करनी है। उन्होंने अपनी टीम से कहा, “मुझे बीबी (इजराइली प्रधानमंत्री) से बात कराओ।” इस दौरान ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ईरानी अधिकारियों के साथ भी संपर्क में थे।

First Published - June 25, 2025 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट