facebookmetapixel
PMAY Online Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बनने की राह हुई आसान6-9 महीनों में ₹792 तक जा सकता है Hospital Stock, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही मौकानतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहGold silver price today: सस्ते हुए सोना चांदी; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटबाय नाउ, पे लेटर: BNPL से करें स्मार्ट शॉपिंग, आमदनी का 10-15% तक ही रखें किस्तेंअभी नहीं थमा टाटा ट्रस्ट में घमासान! मेहली मिस्त्री के कार्यकाल पर तीन ट्रस्टियों की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंसStock Market Update: Sensex ने 550 पॉइंट की छलांग लगाई, निफ्टी 25,950 के पार; RIL-बैंकों की बढ़त से बाजार चहकासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहर

US Politics 2024: डोनाल्ड ट्रंप पर हमले पर एलन मस्क ने कहा, कोई कमला को मारने की भी कोशिश नहीं कर रहा

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया, जहां ट्रंप समर्थकों ने दो महीने में हुए इस दूसरे हमले पर नाराज़गी जताई।

Last Updated- September 16, 2024 | 5:09 PM IST
Elon Musk

रविवार को फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और हत्या का प्रयास किया गया। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने एक संदिग्ध को झाड़ी के पीछे से राइफल निकालते हुए देखा, जो ट्रंप से करीब 365 से 460 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया, जहां ट्रंप समर्थकों ने दो महीने में हुए इस दूसरे हमले पर नाराज़गी जताई। जुलाई में पेंसिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान भी ट्रंप पर हमला हुआ था, जिसमें उनके कान पर गोली लगने से चोट आई थी।

इस बीच, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “और कोई बाइडेन या कमला की हत्या करने की कोशिश भी नहीं कर रहा है।” मस्क की इस टिप्पणी पर कड़ी आलोचना हुई, कई लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया। एक यूजर ने कहा, “किसी की हत्या की कोशिश नहीं होनी चाहिए।”

जब ट्रंप गोल्फ खेलने वाले थे, तभी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने झाड़ियों से एक राइफल बाहर निकलते हुए देखी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलीं। संदिग्ध ने भागने की कोशिश की और एक काले रंग की निसान कार में फरार हो गया। एक गवाह ने संदिग्ध की कार का विवरण अधिकारियों को दिया, जिसके बाद राज्यभर में अलर्ट जारी किया गया। इस जानकारी की मदद से संदिग्ध को गोल्फ कोर्स से लगभग 65 किलोमीटर दूर गिरफ्तार कर लिया गया।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान रयान राउथ के रूप में हुई है, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को एक ईमेल के जरिए सूचित किया कि उनके आसपास गोलियां चलीं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

First Published - September 16, 2024 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट