रविवार को फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और हत्या का प्रयास किया गया। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने एक संदिग्ध को झाड़ी के पीछे से राइफल निकालते हुए देखा, जो ट्रंप से करीब 365 से 460 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया, जहां ट्रंप समर्थकों ने दो महीने में हुए इस दूसरे हमले पर नाराज़गी जताई। जुलाई में पेंसिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान भी ट्रंप पर हमला हुआ था, जिसमें उनके कान पर गोली लगने से चोट आई थी।
इस बीच, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “और कोई बाइडेन या कमला की हत्या करने की कोशिश भी नहीं कर रहा है।” मस्क की इस टिप्पणी पर कड़ी आलोचना हुई, कई लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया। एक यूजर ने कहा, “किसी की हत्या की कोशिश नहीं होनी चाहिए।”
जब ट्रंप गोल्फ खेलने वाले थे, तभी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने झाड़ियों से एक राइफल बाहर निकलते हुए देखी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलीं। संदिग्ध ने भागने की कोशिश की और एक काले रंग की निसान कार में फरार हो गया। एक गवाह ने संदिग्ध की कार का विवरण अधिकारियों को दिया, जिसके बाद राज्यभर में अलर्ट जारी किया गया। इस जानकारी की मदद से संदिग्ध को गोल्फ कोर्स से लगभग 65 किलोमीटर दूर गिरफ्तार कर लिया गया।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान रयान राउथ के रूप में हुई है, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को एक ईमेल के जरिए सूचित किया कि उनके आसपास गोलियां चलीं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।