facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

ट्रंप ने कहा: भारत ने शुल्क घटाने का दिया प्रस्ताव, मगर अब काफी देर हो गई है

ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका से आने वाली वस्तुओं पर ‘भारी भरकम’ शुल्क लगाता रहा है जिससे अमेरिकी कारोबारियों के लिए भारतीय बाजारों में सामान बेचना मुश्किल हो गया है

Last Updated- September 01, 2025 | 10:44 PM IST
Trump Tariff
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ उनके देश का संबंध पूरी तरह ‘एकतरफा’ रहा है। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका से आने वाली वस्तुओं पर ‘भारी भरकम’ शुल्क लगाता रहा है जिससे अमेरिकी कारोबारियों के लिए भारतीय बाजारों में सामान बेचना मुश्किल हो गया है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर दावा किया कि भारत ने अब शुल्क घटाने का प्रस्ताव दिया है मगर उसका कोई महत्त्व नहीं है। उन्होंने विस्तार से कुछ बताए बिना कहा कि ‘अब काफी देर हो गई है’।  

दूसरी तरफ, सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का जनवरी में दिया गया बयान साझा किया गया। इस बयान में रूबियो ने कहा था ‘हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मित्रता हमारे सहयोग की आधारशिला है और हमारी आर्थिक संबंधों की अपार क्षमता को साकार करने में हमें आगे बढ़ाती है।‘

ट्रंप का यह बयान थ्यानचिन में मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग के दोस्ताना बातचीत एवं वीडियो जारी होने के बाद आया है। पुतिन और शी के साथ मोदी की बैठक ने अमेरिका के चीन और रूस दोनों के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत की विदेश नीति में एक राजनयिक संतुलन बनाने के प्रयास को दर्शा रहा है।

हालांकि ट्रंप ने बैठक के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के साथ बहुत कम व्यापार करता है लेकिन वह यहां (अमेरिका यहां) भारी मात्रा में वस्तुएं बेचता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ‘ग्राहक’ बन गया है। अपने पोस्ट में ट्रंप ने एक बार फिर भारत द्वारा रूस से तेल और रक्षा उपकरण खरीदने की आलोचना की और कहा कि अमेरिका से ‘बहुत कम’ खरीदारी करता है।

First Published - September 1, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट