facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

TikTok ban: US के राष्ट्रपति बनते ही Trump का बड़ा फैसला, टिकटॉक को मिला 75 दिनों का अल्टीमेटम

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करते समय Trump ने कहा, "मुझे लगता है कि अब मैं टिकटॉक को लेकर थोड़ा नरम हो गया हूं। मैंने टिकटॉक पर देखा कि मैंने युवाओं का समर्थन जीता।"

Last Updated- January 21, 2025 | 10:03 AM IST
Donald Trump
47th President of the United States, Donald Trump

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद, डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने टिकटॉक को राहत देते हुए एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है। इस आदेश के तहत, टिकटॉक को अमेरिका के कानून का पालन करने के लिए 75 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। इस कानून के अनुसार, टिकटॉक को अपनी चीनी मूल कंपनी बाइटडांस से संबंध तोड़ने होंगे या फिर अमेरिका में बैन का सामना करना पड़ेगा।

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करते समय ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि अब मैं टिकटॉक को लेकर थोड़ा नरम हो गया हूं। मैंने टिकटॉक पर देखा कि मैंने युवाओं का समर्थन जीता।”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पहले कार्यकाल के रुख की ओर इशारा किया, जब उन्होंने एक कार्यकारी आदेश के जरिए TikTok पर बैन लगाने की कोशिश की थी। हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद यह ऐप अमेरिका में चालू रह सका।

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “मैं TikTok से जुड़े राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर सलाहकारों, संबंधित विभागों और एजेंसियों के प्रमुखों से चर्चा करूंगा। साथ ही, एक ऐसा समाधान तलाशूंगा जो राष्ट्रीय सुरक्षा को सुरक्षित रखते हुए उन 170 मिलियन अमेरिकी उपयोगकर्ताओं के प्लेटफॉर्म को बचा सके।”

यह भी पढ़ें: Trump inauguration: डॉनल्ड ट्रंप ने ली 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ, कहा- ‘मैं वापस आ गया हूं’

ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के मायने क्या हैं?

Donald Trump ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए Protecting Americans from Foreign Adversary Controlled Applications Act (विदेशी दुश्मनों के नियंत्रण वाले ऐप्स से अमेरिकियों की सुरक्षा कानून) के लागू होने में देरी कर दी है। यह संघीय कानून पिछले साल राष्ट्रीय सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर बढ़ती चिंताओं के चलते भारी समर्थन के साथ पारित हुआ था।

हालांकि, ट्रंप ने पहले इन चिंताओं को कमतर आंका था और 2023 में TikTok ज्वाइन किया। वहां उनके 1.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 78 साल के ट्रंप का कहना है कि TikTok ने उन्हें युवा वोटरों तक पहुंचने में मदद की, जिससे उन्होंने पिछले साल अमेरिका का चुनाव जीता।

टिकटॉक ने 12 घंटे के लिए बंद की सेवाएं, ट्रंप ने दी बैन में ढील की गारंटी

टिकटॉक ने 19 जनवरी से लागू हुई संघीय कानून (federal law) का पालन करते हुए शनिवार शाम से रविवार सुबह तक अपनी सेवाएं 12 घंटे के लिए बंद कर दी थीं। इसके बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को आश्वासन दिया कि शपथ लेने के बाद वे एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे इस बैन को 75 दिनों के लिए टाला जा सकेगा। इसके बाद टिकटॉक ने अपनी सेवाएं दोबारा शुरू कर दीं।

हालांकि, टिकटॉक अब भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। संघीय कानून के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स को टिकटॉक पर बैन के बाद किसी भी नए अमेरिकी उपयोगकर्ता को जोड़ने पर $5,000 का जुर्माना भरना होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेश में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को निर्देश दिया गया है कि वे टिकटॉक के सेवा प्रदाताओं, जैसे एप्पल, गूगल और ओरेकल को पत्र भेजकर यह पुष्टि करें कि 75 दिनों की अवधि के दौरान वे इस चीनी ऐप को होस्ट करने के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराए जाएंगे।

First Published - January 21, 2025 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट