facebookmetapixel
रॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भाव

TikTok ban: US के राष्ट्रपति बनते ही Trump का बड़ा फैसला, टिकटॉक को मिला 75 दिनों का अल्टीमेटम

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करते समय Trump ने कहा, "मुझे लगता है कि अब मैं टिकटॉक को लेकर थोड़ा नरम हो गया हूं। मैंने टिकटॉक पर देखा कि मैंने युवाओं का समर्थन जीता।"

Last Updated- January 21, 2025 | 10:03 AM IST
Donald Trump
47th President of the United States, Donald Trump

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद, डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने टिकटॉक को राहत देते हुए एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है। इस आदेश के तहत, टिकटॉक को अमेरिका के कानून का पालन करने के लिए 75 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। इस कानून के अनुसार, टिकटॉक को अपनी चीनी मूल कंपनी बाइटडांस से संबंध तोड़ने होंगे या फिर अमेरिका में बैन का सामना करना पड़ेगा।

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करते समय ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि अब मैं टिकटॉक को लेकर थोड़ा नरम हो गया हूं। मैंने टिकटॉक पर देखा कि मैंने युवाओं का समर्थन जीता।”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पहले कार्यकाल के रुख की ओर इशारा किया, जब उन्होंने एक कार्यकारी आदेश के जरिए TikTok पर बैन लगाने की कोशिश की थी। हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद यह ऐप अमेरिका में चालू रह सका।

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “मैं TikTok से जुड़े राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर सलाहकारों, संबंधित विभागों और एजेंसियों के प्रमुखों से चर्चा करूंगा। साथ ही, एक ऐसा समाधान तलाशूंगा जो राष्ट्रीय सुरक्षा को सुरक्षित रखते हुए उन 170 मिलियन अमेरिकी उपयोगकर्ताओं के प्लेटफॉर्म को बचा सके।”

यह भी पढ़ें: Trump inauguration: डॉनल्ड ट्रंप ने ली 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ, कहा- ‘मैं वापस आ गया हूं’

ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के मायने क्या हैं?

Donald Trump ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए Protecting Americans from Foreign Adversary Controlled Applications Act (विदेशी दुश्मनों के नियंत्रण वाले ऐप्स से अमेरिकियों की सुरक्षा कानून) के लागू होने में देरी कर दी है। यह संघीय कानून पिछले साल राष्ट्रीय सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर बढ़ती चिंताओं के चलते भारी समर्थन के साथ पारित हुआ था।

हालांकि, ट्रंप ने पहले इन चिंताओं को कमतर आंका था और 2023 में TikTok ज्वाइन किया। वहां उनके 1.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 78 साल के ट्रंप का कहना है कि TikTok ने उन्हें युवा वोटरों तक पहुंचने में मदद की, जिससे उन्होंने पिछले साल अमेरिका का चुनाव जीता।

टिकटॉक ने 12 घंटे के लिए बंद की सेवाएं, ट्रंप ने दी बैन में ढील की गारंटी

टिकटॉक ने 19 जनवरी से लागू हुई संघीय कानून (federal law) का पालन करते हुए शनिवार शाम से रविवार सुबह तक अपनी सेवाएं 12 घंटे के लिए बंद कर दी थीं। इसके बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को आश्वासन दिया कि शपथ लेने के बाद वे एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे इस बैन को 75 दिनों के लिए टाला जा सकेगा। इसके बाद टिकटॉक ने अपनी सेवाएं दोबारा शुरू कर दीं।

हालांकि, टिकटॉक अब भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। संघीय कानून के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स को टिकटॉक पर बैन के बाद किसी भी नए अमेरिकी उपयोगकर्ता को जोड़ने पर $5,000 का जुर्माना भरना होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेश में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को निर्देश दिया गया है कि वे टिकटॉक के सेवा प्रदाताओं, जैसे एप्पल, गूगल और ओरेकल को पत्र भेजकर यह पुष्टि करें कि 75 दिनों की अवधि के दौरान वे इस चीनी ऐप को होस्ट करने के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराए जाएंगे।

First Published - January 21, 2025 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट