facebookmetapixel
DII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछाल

Trump inauguration: डॉनल्ड ट्रंप ने ली 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ, कहा- ‘मैं वापस आ गया हूं’

इस शीर्ष पद पर यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा, जिसमें वह अमेरिकी संस्थाओं को नया रूप देने वाले हैं।

Last Updated- January 20, 2025 | 11:04 PM IST
Trump Tariff

Trump inauguration: चार साल बाद एक बार फिर रिपब्लिकन नेता डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली और इस बार वह देश के 47वें राष्ट्रपति बने। ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह बाहर की बजाय कैपिटल रोटुंडा के अंदर आयोजित किया गया। चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। खास बात यह रही कि ट्रंप ने शपथ के दौरान अपनी मां की दी हुई 1955 की बाइबल का इस्तेमाल किया।

जब ट्रंप शपथ लेने के बाद व्हाइट हाउस पहुंचे, तो वहां उनके स्वागत के लिए मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, “वेलकम होम” बाइडन ने ट्रंप के लिए एक पत्र भी छोड़ा, लेकिन उसमें क्या लिखा है, यह उन्होंने नहीं बताया।

ट्रंप के ऐतिहासिक दिन की शुरुआत वाशिंगटन डीसी के सेंट जॉन चर्च में प्रार्थना से हुई। इसके बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में चाय पी और फिर कैपिटल पहुंचकर राष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद उन्होंने कुछ जरूरी दस्तावेजों पर साइन किए।

भव्य बॉल्स और पहले दिन बड़े फैसले

शाम को ट्रंप तीन बड़े बॉल्स में शिरकत करेंगे – कमांडर-इन-चीफ बॉल, लिबर्टी बॉल और स्टारलाइट बॉल। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप अपने पहले ही दिन करीब 200 कार्यकारी आदेशों पर साइन करेंगे। इनमें टैरिफ और इमिग्रेशन जैसे मुद्दे शामिल हैं। चूंकि ये कार्यकारी आदेश हैं, इसलिए इन्हें लागू करने के लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

ठंड ने कम किया समारोह का ग्लैमर

पहले यह समारोह भव्य तरीके से बाहर आयोजित होने वाला था, लेकिन कड़ाके की ठंड ने इस प्लान को बदलवा दिया। हालांकि, समारोह में करीब 600 खास मेहमान शामिल हुए, जिनमें विदेशी नेता, टेक कंपनियों के सीईओ, दुनिया के सबसे अमीर लोग और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति शामिल थे।

ट्रंप का दमदार संदेश

शपथ के दौरान ट्रंप ने कहा, “यह सिर्फ मेरी वापसी नहीं है, बल्कि अमेरिका के नए युग की शुरुआत है।” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप अपने कार्यकाल में क्या-क्या बदलाव लाते हैं और कैसे अपने वादों को पूरा करते हैं।

First Published - January 20, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट