facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनी

भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पूरा हुआ एक साल, PM ऋषि सुनक ने शेयर किया अपना एक वीडियो

सुनक के सामने इजराइल-हमास संघर्ष और रूस-यूक्रेन संघर्ष की बाहरी चुनौतियों के अलावा भारी घरेलू चुनौतियां भी हैं। कंजर्वेटिव नेताओं के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल है।

Last Updated- October 25, 2023 | 6:50 PM IST
इजराइल और हमास संघर्ष को ‘मानवीय आधार पर रोका’ जाए : सुनक , Israel-Hamas conflict should be 'stopped on humanitarian grounds': Sunak

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में बुधवार को एक साल पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी पूर्ववर्ती लिज ट्रस के संक्षिप्त कार्यकाल के बीच अनेक घरेलू और वैश्विक चुनौतियों तथा उथल-पुथल की स्थिति के दौरान प्रधानमंत्री पद संभाला था। सुनक का कार्यालय आज के दिन को एक सामान्य दिन की तरह पेश करना चाहता था और इसके लिए किसी विशेष समारोह की योजना नहीं थी।

सुनक ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में इसी तरह की भावना झलकाई। उन्होंने कहा, ‘मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद से हमने एक साल में बहुत कुछ हासिल किया है। लेकिन अभी बहुत कुछ करना है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि यह साल मुश्किल रहा है। और देशभर में मेहनत कर रहे परिवारों की मदद के लिए अब भी काम करना है, लेकिन मुझे अपने उठाये कदमों पर गर्व है।’

सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष ग्रेग हैंड्स ने सुनक के एक साल के कार्यकाल को लेकर उनकी प्रशंसा की। हैंड्स ने कहा, ‘जब सुनक एक साल पहले आज के दिन प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने बिजली के आधे बिलों का भुगतान करके परिवारों की मदद के लिए तत्काल कदम उठाया। तब से हमने मुद्रास्फीति को आधा करने, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, कर्ज घटाने में अच्छी प्रगति की है।’

सुनक के सामने इजराइल-हमास संघर्ष और रूस-यूक्रेन संघर्ष की बाहरी चुनौतियों के अलावा भारी घरेलू चुनौतियां भी हैं। कंजर्वेटिव नेताओं के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल है। विभिन्न ओपिनियन पोल में वे लेबर पार्टी से 15-20 अंकों से पीछे माने जा रहे हैं। सितंबर 2022 में, सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में लिज ट्रस से पिछड़ गये थे।

ट्रस ने कदाचार के आरोपों का सामना कर रहे बोरिस जॉनसन के स्थान पर प्रधानमंत्री का पद संभाला था। फिर, ट्रस ने एक मिनी बजट की घोषणा की जिसमें अरबों डॉलर की बिना लागत वाली कर कटौती शामिल थी। इससे वित्तीय बाजारों में हलचल मच गई और ट्रस को जल्द ही पद छोड़ना पड़ा। सुनक की पार्टी ने उन्हें ट्रस की जगह लेने के लिए चुना और उन्हें अक्टूबर 2022 में दिवाली के दिन उस साल ब्रिटेन का तीसरा प्रधानमंत्री और भारतीय मूल का अब तक का पहला प्रधानमंत्री नामित किया।

First Published - October 25, 2023 | 6:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट