facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

भारतीय जहाजों की पाकिस्तान बंदरगाहों पर एंट्री बैन

भारत सरकार ने पहले ही पाकिस्तानी जहाजों की भारतीय बंदरगाहों पर एंट्री, पाक के साथ डाक सेवा पर रोक लगा दी है। 

Last Updated- May 04, 2025 | 4:48 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) के मद्देनजर भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नए दंडात्मक कदम उठाए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय ध्वज वाले पोतों के लिए अपने बंदरगाहों को बंद कर दिया। इससे पहले, भारत ने इस्लामाबाद के खिलाफ नए दंडात्मक कदम के रूप में शनिवार को पाकिस्तान के साथ सभी डाक सेवाएं स्थगित कर दीं और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले पोतों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत ने पाकिस्तान से आने वाले या वहां से गुजरने वाले माल के आयात और अपने बंदरगाहों में पाकिस्तानी पोतों के प्रवेश पर भी शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ ‘‘दृढ़ और निर्णायक’’ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, भारत द्वारा दंडात्मक कदम उठाए जाने के बाद पाकिस्तान ने शनिवार देर रात आदेश दिया कि भारतीय ध्वज वाले किसी भी पोत को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी पोतों को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर रुकने की अनुमति नहीं होगी। 

समाचार पत्र के अनुसार, ‘‘पड़ोसी देश के साथ समुद्री स्थिति संबंधी हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर पाकिस्तान समुद्री संप्रभुता, आर्थिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित कदमों को तत्काल प्रभाव से लागू करता है: भारतीय ध्वजवाहक पोतों को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, पाकिस्तानी झंडे वाला कोई पोत किसी भी भारतीय बंदरगाह पर नहीं जाएगा (और इस मामले में) किसी भी छूट या व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और मामले के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।’’ 

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर चौतरफा घेरा, भारत IMF और विश्व बैंक से बोलेगा दो टूक

क्या लिखता है पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’

पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने इस खबर में पाकिस्तान के समुद्री मामलों के मंत्रालय की बंदरगाह और जहाजरानी शाखा द्वारा शनिवार देर रात जारी आदेश का हवाला दिया था। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच हवाई और जमीनी मार्गों के माध्यम से पड़ोसी देश के साथ सभी श्रेणियों के डाक और पार्सल का आदान-प्रदान शनिवार को बंद कर दिया। वहीं, नौवहन महानिदेशालय (डीजीएस) के अनुसार भारतीय बंदरगाहों में पाकिस्तानी पोतों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के अलावा भारत ने भारतीय जहाजों को पाकिस्तानी बंदरगाहों पर जाने से भी रोक दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। सरकार के आदेश के अनुसार भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से निर्यात पर भारत का प्रतिबंध

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद 2019 में पाकिस्तानी सामान पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया था जिससे प्रत्यक्ष आयात पर प्रभावी रूप से रोक लग गई थी लेकिन हालिया निर्णय से तीसरे देशों के माध्यम से पाकिस्तानी वस्तुओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले, भारत ने हमले के बाद कठोर कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि स्थगित करने, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और अटारी एकीकृत जांच चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया था। भारत ने राजनयिक संबंधों को भी कमतर करने का फैसला किया था। 

पाक ने किया ‘अब्दाली’ का प्रक्षेपण

इस बीच, पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 450 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह तक मार करने में सक्षम ‘अब्दाली हथियार प्रणाली’ का सफल परीक्षण प्रक्षेपण किया है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था।’’ 

श्रीलंका में पहलगाम आतंकी हमले के संदिग्ध की खबर पर हवाई जहाज की तलाशी

नयी दिल्ली में, इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को भारत ‘‘स्पष्ट तौर पर उकसावे की कार्रवाई’’ मानता है। इस बीच, श्रीलंका के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रीलंकाई पुलिस ने शनिवार को चेन्नई से कोलंबो आ रहे एक विमान की तलाशी ली क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकवादी हमले से जुड़ा एक संदिग्ध विमान में सवार हो सकता है। ‘श्रीलंकन ​​एयरलाइंस’ के एक बयान में कहा गया कि विमान की गहन जांच की गई और बाद में उसे आगे के परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

GST Collection ऑल-टाइम हाई पर, 2.37 लाख करोड़ पहुंचा

पहलगाम हमले के बाद भारत का एक और एक्शन: वाणिज्य मंत्रालय ने पाक से हर आयात पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

आपके बच्चे US में रहते हैं? Green Card भी है? फिर भी होगी मुश्किल यदि नहीं माना Trump प्रशासन का ये आदेश 

 

 

First Published - May 4, 2025 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट