facebookmetapixel
Jinkushal Industries IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में अच्छी मांग; कई बड़ी कंपनियों ने लगाया है पैसासोने की कीमतों में नरमी, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरी; चेक करें MCX पर आज का भावडिजिटल बाजार में बवाल! वित्त समिति ने सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्टकेंद्र से गेहूं का 140 प्रतिशत अधिक स्टॉक रखने का अनुरोधजयशंकर का बड़ा दावा: ग्लोबल साउथ को भूख, उर्वरक और ऊर्जा संकट से बचाने के लिए अब कदम उठाना जरूरीहर 10 में से 4 रूफटॉप सोलर आवेदन हुए खारिज, सिबिल स्कोर बना बड़ी वजहपीयूष गोयल का बड़ा दावा: अमेरिका के साथ ईंधन व्यापार बढ़ाकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगीशिप निर्माण और समुद्री इकोसिस्टम को नई रफ्तार, केंद्र ने शुरू की मेगा योजनामीशो-फ्लिपकार्ट पर त्योहारी बिक्री में तूफान! छोटे शहरों से 70% ऑर्डर, रिकॉर्ड ग्राहक संख्यारूस से कच्चे तेल का आयात सितंबर में बढ़ने की संभावना

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में महंगाई से जनता त्रस्त, दूध की कीमत 200 रुपये के पार

Last Updated- February 14, 2023 | 5:14 PM IST
Pakistan got a loan of 658 million dollars from Asian Development Bank

पाकिस्तान में इकोनॉमिक उलट-पुलट के बीच देश में लोगों को दूध, चिकन, आटा और टमाटर जैसी रोजाना इस्तेमाल की चीजों को खरीदने से पहले भी सोचना पड़ रहा है। देश में हालात ऐसे ही कि महंगाई 48 साल के अपने रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान में दूध का दाम 190 पाकिस्तानी रुपये से लेकर 210 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं एक हफ्ते में जिंदा ब्रॉयलर मुर्गे के दाम में भी 30-40 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। जिसके बाद अब यह 480-500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

पाकिस्तान के पास भले ही तेल खरीदने के पैसे नहीं हैं लेकिन फिर भी देश में पिछले छह माह में लग्जरी कारों और महंगे इलेक्ट्रिक वाहनों सहित गाड़ियों के आयात पर 1.2 अरब अमरीकी डॉलर खर्च किए गए हैं। पाकिस्तान की एक अखबार ने जानकारी दी है कि देश में इकोनॉमिक क्राइसिस के बावजूद यहां धड़ल्ले से महंगे वाहन इम्पोर्ट किए जा रहे हैं।

पाकिस्तान में आटे की भारी कमी

पाकिस्तान गेहूं की भारी कमी से भी जूझ रहा है। कई जगह आटा मिल नहीं रहा है और जहां मिल रहा है, वहां इसके दाम आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान के कराची जैसे शहरों में आटे के भाव 140-160 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।

चिकन खाना हुआ बहुत महंगा, कीमत हजार रुपये के पार

पाकिस्तान में आजकल बोनलेस मीट 1000-1100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। जबकि सामान्य मुर्गे का मीट अब 620 से 650 रुपये प्रति किलों के बजाए 700-780 रुपये प्रति किलो की कीमत में बिक रहा है।

दूध खरीदने के लिए देने पड़ेंगे 200 रुपये

पाकिस्तान में कई दुकानदार हैं, लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध बेच रहे हैं। ऐसे में लोगों को 190 रुपये से 210 रुपये के बीच दूध खरीदना पड़ रहा है।

पाकिस्तान में 48 साल के पीक पर महंगाई

पाकिस्तान में महंगाई अपने 48 साल के उच्चतम स्तर पर है। देश के अपने आधिकारिक अनुमानों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार, आयात के एक महीने से भी कम समय को कवर करता है। जनवरी 2023 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 27.6 प्रतिशत बढ़ा. इसी अवधि में थोक मूल्य सूचकांक बढ़कर 28.5 प्रतिशत हो गया।

First Published - February 14, 2023 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट