पाकिस्तान में इकोनॉमिक उलट-पुलट के बीच देश में लोगों को दूध, चिकन, आटा और टमाटर जैसी रोजाना इस्तेमाल की चीजों को खरीदने से पहले भी सोचना पड़ रहा है। देश में हालात ऐसे ही कि महंगाई 48 साल के अपने रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।
पाकिस्तान में दूध का दाम 190 पाकिस्तानी रुपये से लेकर 210 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं एक हफ्ते में जिंदा ब्रॉयलर मुर्गे के दाम में भी 30-40 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। जिसके बाद अब यह 480-500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
पाकिस्तान के पास भले ही तेल खरीदने के पैसे नहीं हैं लेकिन फिर भी देश में पिछले छह माह में लग्जरी कारों और महंगे इलेक्ट्रिक वाहनों सहित गाड़ियों के आयात पर 1.2 अरब अमरीकी डॉलर खर्च किए गए हैं। पाकिस्तान की एक अखबार ने जानकारी दी है कि देश में इकोनॉमिक क्राइसिस के बावजूद यहां धड़ल्ले से महंगे वाहन इम्पोर्ट किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान में आटे की भारी कमी
पाकिस्तान गेहूं की भारी कमी से भी जूझ रहा है। कई जगह आटा मिल नहीं रहा है और जहां मिल रहा है, वहां इसके दाम आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान के कराची जैसे शहरों में आटे के भाव 140-160 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।
चिकन खाना हुआ बहुत महंगा, कीमत हजार रुपये के पार
पाकिस्तान में आजकल बोनलेस मीट 1000-1100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। जबकि सामान्य मुर्गे का मीट अब 620 से 650 रुपये प्रति किलों के बजाए 700-780 रुपये प्रति किलो की कीमत में बिक रहा है।
दूध खरीदने के लिए देने पड़ेंगे 200 रुपये
पाकिस्तान में कई दुकानदार हैं, लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध बेच रहे हैं। ऐसे में लोगों को 190 रुपये से 210 रुपये के बीच दूध खरीदना पड़ रहा है।
पाकिस्तान में 48 साल के पीक पर महंगाई
पाकिस्तान में महंगाई अपने 48 साल के उच्चतम स्तर पर है। देश के अपने आधिकारिक अनुमानों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार, आयात के एक महीने से भी कम समय को कवर करता है। जनवरी 2023 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 27.6 प्रतिशत बढ़ा. इसी अवधि में थोक मूल्य सूचकांक बढ़कर 28.5 प्रतिशत हो गया।