facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Oscar Nominations 2024: ऑस्कर अवार्ड की रेस में ये तीन फिल्में सबसे आगे

परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित ‘ओपेनहाइमर’ को 13 श्रेणियों में नामित किया गया है।

Last Updated- January 24, 2024 | 10:04 AM IST
96th Oscars Nominations in Beverly Hills
Oscar Nominations 2024

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ 96वें ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन में शीर्ष दावेदार के रूप में उभरी है। इसके साथ ही योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’ और मार्टिन स्कोर्सेसे निर्देशित फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ भी मुकाबले में हैं।

परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित ‘ओपेनहाइमर’ को 13 श्रेणियों में नामित किया गया है। इनके अलावा, सर्वश्रेष्ठ फिल्म की सूची में ‘अमेरिकन फिक्शन’, ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’, ‘द होल्डओवर्स’, ‘मेस्ट्रो’, ‘पास्ट लाइव्स’ और जोन ऑफ इंटरेस्ट’ भी शामिल हैं। निर्देशकों की सूची में स्कॉर्सेज, नोलन जैसे दिग्गज प्रमुख दावेदार हैं।

अन्य नामितों में ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए लैंथिमोस, जस्टिन ट्राइट और ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के लिए जोनाथन ग्लेजर भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि मुख्य अभिनेता की दौड़ में मर्फी सबसे आगे हैं, लेकिन ब्रैडली कूपर (मेस्ट्रो), पॉल जियामाटी (द होल्डओवर्स), कोलमैन डोमिंगो (रस्टिन) और जेफरी राइट (अमेरिकन फिक्शन) से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

‘किलर्स…’ में असाधारण प्रदर्शन को लेकर लिली ग्लैडस्टोन मुख्य अभिनेत्री की श्रेणी में सबसे आगे बनी हुई हैं। वहीं, ‘पुअर थिंग्स’ के लिए एम्मा स्टोन, ‘न्याद’ के लिए एनेट बेनिंग, ‘मेस्ट्रो’ के लिए केरी मुलिगन और ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए सैंड्रा हॉलर भी इस पुरस्कार के लिए मुकाबला कर रही हैं। सहायक अभिनेता श्रेणी में रॉबर्ट बनाम रॉबर्ट का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

इस श्रेणी में ‘किलर्स…’ के लिए रॉबर्ट डी नीरो, ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘अमेरिकन फिक्शन’ के लिए स्टर्लिंग के ब्राउन, ‘पुअर थिंग्स’ के लिए मार्क रफालो और ‘बार्बी’ के लिए रयान गोसलिंग प्रमुख दावेदार हैं।

सहायक अभिनेत्रियों की श्रेणी में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए एमिली ब्लंट, ‘बार्बी’ के लिए अमेरिका फेरेरा, ‘न्याद’ के लिए जोडी फोस्टर, ‘द कलर पर्पल’ के लिए डेनिएल ब्रूक्स नामित की गई हैं। हालांकि, भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘‘2018’’ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन भारत के एक छोटे गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ को वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में नामित किया गया है।

First Published - January 24, 2024 | 10:00 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट