facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Oscar Nominations 2024: ऑस्कर अवार्ड की रेस में ये तीन फिल्में सबसे आगे

परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित ‘ओपेनहाइमर’ को 13 श्रेणियों में नामित किया गया है।

Last Updated- January 24, 2024 | 10:04 AM IST
96th Oscars Nominations in Beverly Hills
Oscar Nominations 2024

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ 96वें ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन में शीर्ष दावेदार के रूप में उभरी है। इसके साथ ही योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’ और मार्टिन स्कोर्सेसे निर्देशित फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ भी मुकाबले में हैं।

परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित ‘ओपेनहाइमर’ को 13 श्रेणियों में नामित किया गया है। इनके अलावा, सर्वश्रेष्ठ फिल्म की सूची में ‘अमेरिकन फिक्शन’, ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’, ‘द होल्डओवर्स’, ‘मेस्ट्रो’, ‘पास्ट लाइव्स’ और जोन ऑफ इंटरेस्ट’ भी शामिल हैं। निर्देशकों की सूची में स्कॉर्सेज, नोलन जैसे दिग्गज प्रमुख दावेदार हैं।

अन्य नामितों में ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए लैंथिमोस, जस्टिन ट्राइट और ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के लिए जोनाथन ग्लेजर भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि मुख्य अभिनेता की दौड़ में मर्फी सबसे आगे हैं, लेकिन ब्रैडली कूपर (मेस्ट्रो), पॉल जियामाटी (द होल्डओवर्स), कोलमैन डोमिंगो (रस्टिन) और जेफरी राइट (अमेरिकन फिक्शन) से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

‘किलर्स…’ में असाधारण प्रदर्शन को लेकर लिली ग्लैडस्टोन मुख्य अभिनेत्री की श्रेणी में सबसे आगे बनी हुई हैं। वहीं, ‘पुअर थिंग्स’ के लिए एम्मा स्टोन, ‘न्याद’ के लिए एनेट बेनिंग, ‘मेस्ट्रो’ के लिए केरी मुलिगन और ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए सैंड्रा हॉलर भी इस पुरस्कार के लिए मुकाबला कर रही हैं। सहायक अभिनेता श्रेणी में रॉबर्ट बनाम रॉबर्ट का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

इस श्रेणी में ‘किलर्स…’ के लिए रॉबर्ट डी नीरो, ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘अमेरिकन फिक्शन’ के लिए स्टर्लिंग के ब्राउन, ‘पुअर थिंग्स’ के लिए मार्क रफालो और ‘बार्बी’ के लिए रयान गोसलिंग प्रमुख दावेदार हैं।

सहायक अभिनेत्रियों की श्रेणी में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए एमिली ब्लंट, ‘बार्बी’ के लिए अमेरिका फेरेरा, ‘न्याद’ के लिए जोडी फोस्टर, ‘द कलर पर्पल’ के लिए डेनिएल ब्रूक्स नामित की गई हैं। हालांकि, भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘‘2018’’ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन भारत के एक छोटे गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ को वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में नामित किया गया है।

First Published - January 24, 2024 | 10:00 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट