facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

उत्तर कोरिया ने यूक्रेन युद्ध के बीच रूस को हथियार भेजने की खबरों को किया खारिज

Last Updated- December 11, 2022 | 3:17 PM IST

 उत्तर कोरिया ने यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस को हथियारों का निर्यात करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उसकी भविष्य में भी ऐसा करने की कोई योजना नहीं है। 

सरकारी मीडिया में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने रूस को हथियार निर्यात करने से संबंधित अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट को उत्तर कोरिया की छवि खराब करने की कोशिश करार दिया है। 

उत्तर कोरिया के एक रक्षा अधिकारी ने सरकारी मीडिया को दिए बयान में अमेरिका को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां’’ करने से बचने और ‘‘अपना मुंह बंद रखने’’ की हिदायत दी। 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के माध्यम से दावा किया था कि रूस, उत्तर कोरिया से हथियार खरीदने की योजना पर काम कर रहा है जिसमें बड़े पैमाने पर गोला-बारूद व रॉकेट शामिल हैं। रूस को उत्तर कोरियाई हथियारों का निर्यात देश से हथियारों के आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगाने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा। 

हालांकि, अधिकारी ने जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया ने ‘‘अमेरिका व उसके सहयोगियों’’ द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में देश के खिलाफ लगाए गए ‘‘गैरकानूनी’’ प्रतिबंधों को कभी मान्यता नहीं दी है। सरकारी मीडिया को दिए बयान के मुताबिक, उत्तर कोरियाई अधिकारी ने कहा कि सैन्य उपकरणों का आयात-निर्यात ‘‘एक संप्रभु राष्ट्र का विशिष्ट कानूनी अधिकार’’ है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि, हम इस मौके पर यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमने पहले कभी रूस को हथियार या गोला-बारूद नहीं दिए और न ही हमारी भविष्य में ऐसा करने की कोई योजना है।’’ मीडिया की खबरों में इस अधिकारी की पहचान रक्षा मंत्रालय के सामान्य उपकरण ब्यूरो के उपमहानिदेशक बताई गई है। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका द्वारा फैलाई जा रही अफवाह कहां पनपी, लेकिन इसका मकसद केवल उत्तर कोरिया की छवि को खराब करना है।’’ एपी पारुल निहारिकाa

First Published - September 22, 2022 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट