facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्यों

कमला हैरिस ने बाइडन के कचरे वाले विवादास्पद बयान से बनाई दूरी

बाइइन ने कहा था, ‘‘मुझे बस जो कचरा नजर आता है वह उनके (ट्रंप के) समर्थक हैं।"

Last Updated- October 31, 2024 | 1:32 PM IST
Kamala Harris
File Photo

राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने राष्ट्रपति जो बाइडन के उस विवादास्पद बयान से दूरी बना ली है, जिसमें उन्होंने उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को ‘कचरा’ कहा था।

उपराष्ट्रपति हैरिस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि सबसे पहले (मैं बता दूं कि) उन्होंने अपनी टिप्पणियों पर सफाई दे दी है। मैं भी स्पष्ट कर दूं: मैं लोगों की इस आधार पर आलोचना से पूरी तरह असहमत हूं कि वे किसे वोट देते हैं। आपने कल रात मेरा भाषण सुना और मेरे पूरे करियर में लगातार (मेरा भाषण) सुना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मैं जो काम करती हूं, वह सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करने का है, चाहे वे मेरा समर्थन करें या न करें। अमेरिका की राष्ट्रपति के रूप में, मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति रहूंगी, चाहे आप मुझे वोट दें या न दें।’’

वह बाइडन की ट्रम्प समर्थकों की तुलना कचरे से करने वाली टिप्पणी पर एक सवाल का जवाब दे रही थीं। बाइडन कुछ दिनों पहले ट्रंप की रैली में एक हास्य कलाकार द्वारा कहे गये एक नस्ली मजाक पर टिप्पणी कर रहे थे। इस हास्य कलाकार ने प्यूर्तो रिको की तुलना ‘कचरे के द्वीप’ से की थी।

बाइइन ने कहा था, ‘‘मुझे बस जो कचरा नजर आता है वह उनके (ट्रंप के) समर्थक हैं। लातिन लोगों को शैतान बताना उनके लिए अमानवीय है और यह अमेरिकी संस्कृति के खिलाफ है।’’

ट्रंप ने बाइडन की इस टिप्पणी की निंदा की। इस बीच, ट्रंप अपने नाम वाले बोइंग 757 विमान की सीढ़ियों से उतरने के बाद कचरे से लदे एक सफेद ट्रक पर चढ़ गए, जिस पर उनका नाम भी लिखा था। वह एक दिन पहले अपने पूर्ववर्ती बाइडन द्वारा की गयी टिप्पणी की ओर ध्यान खींचना चाहते थे।

ट्रंप ने कहा, “आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा?” वह अपनी सफेद ड्रेस शर्ट और लाल टाई के ऊपर नारंगी और पीले रंग की सुरक्षा बनियान (वेस्ट) पहने हुए थे। उन्होंने कहा, “यह कमला और जो बाइडन के सम्मान में है।”

First Published - October 31, 2024 | 1:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट