facebookmetapixel
LIC की मांग: उच्च मूल्य बीमा पॉलिसी की कर सीमा ₹5 लाख से बढ़कर ₹10 लाख होCBDT चेयरमैन का दावा: FY26 में 25.2 लाख करोड़ रुपये का कर लक्ष्य होगा हासिलसरकार का दावा: GST सुधार से वित्तीय क्षेत्र में रफ्तार लौटेगी, सस्ती लोन दरों से अर्थव्यवस्था में तेजीकंपनी संशोधन विधेयक शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद, प्रोफेशनल फर्मों पर बड़ी राहत के संकेतलगातार छठे दिन चढ़ा शेयर बाजार, निफ्टी फिर 26,000 के पार और सेंसेक्स 84,951 पर बंदAI से इतर रोटेशन ट्रेड में भारत बनेगा बड़ा फायदेमंद बाजार, CLSA का दावाटाटा मोटर्स पर मंडराया सेंसेक्स से बाहर होने का खतरा, इंडिगो ले सकती है जगहUnemployment Rate: अक्टूबर में बेरोजगारी दर 5.2% पर स्थिर, गांवों में सुधार लेकिन शहरी क्षेत्रों में बढ़ा दवाबभारत में Demat Boom… पर क्यों 85% परिवार अभी भी मार्केट में नहीं आते?Explainer: नया डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (DPDP) नियम क्या है इसका आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?

भारत में 5,000 अरब येन का निवेश करने का इच्छुक है जापान: सिंधिया

Jyotiraditya Scindia ने गुरुवार को कहा कि Japan स्टील सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत में करीब 5,000 अरब येन का निवेश करने का इच्छुक है।

Last Updated- July 20, 2023 | 7:20 PM IST
Japan keen to invest 5 trillion yen in India: Scindia
PTI

स्टील मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को कहा कि जापान (Japan) स्टील सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत में करीब 5,000 अरब येन का निवेश करने का इच्छुक है। स्टील मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री निशिमुरा यासुतोशी (NISHIMURA Yasutoshi) के नेतृत्व में एक जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह बात कही।

बैठक में हुई चर्चा पर सवाल किए जाने पर सिंधिया ने कहा, ‘हमने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की….उन रणनीतियों पर जिनपर हम भविष्य में काम कर सकते हैं, सर्वोत्तम प्रक्रियाओं, नई प्रौद्योगिकियों पर विचार साझा किए…अगले कुछ वर्षों में न केवल स्टील क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी भारत में जापानी निवेश 5,000 अरब येन के करीब होगा…’

Also read: 60 हजार टन अनाज हुआ बेकार, अब काला सागर में असैन्य पोतों पर हमलों की तैयारी कर रहा रूस: अमेरिका

उन्होंने कहा कि बैठक सार्थक रही। यह कई ऐसे क्षेत्र और मंच प्रदान करेगा जहां भारत तथा जापान स्टील क्षेत्र के संदर्भ में मिलकर काम करेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने भारत में स्टील क्षेत्र में जबर्दस्त विकास की संभावनाओं पर चर्चा की, जिसे 2030 तक बढ़कार 30 करोड़ टन (एमटी) क्षमता तक ले जाना है। वर्तमान में यह 16 करोड़ टन है। स्टील मंत्रालय ने एक अन्य बयान में कहा कि बैठक में स्टील क्षेत्र में सहयोग और कॉर्बन उत्सर्जन में कमी लाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

First Published - July 20, 2023 | 7:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट