facebookmetapixel
India-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांवIndia-EU FTA से ऑटो निर्यात को रफ्तार: यूरोप में भारत बन सकता हैं कार मैन्युफैक्चरिंग हबEditorial: ट्रंप की धमकियों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश बने सोना-चांदीभूली-बिसरी फसलें बन सकती हैं भारत की फूड सिक्योरिटी और क्लाइमेट चैलेंज का जवाबकई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पार

Israel-Hamas War: गाजा सिटी की घेराबंदी कड़ी होने के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन पहुंचे इजराइल

इजराइल ने बाइडन के सुझाव पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उसके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम आगे बढ़ रहे हैं। हमें कोई रोक नहीं सकता।’’

Last Updated- November 03, 2023 | 6:25 PM IST
blinken
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपनी इजराइल यात्रा के दौरान विमान से उतरते हुए

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने घिरे हुए गाजा में और अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने पर जोर देने के लिए शुक्रवार को इजराइल पहुंचे, जबकि इजराइली सैनिकों ने गाजा सिटी की अपनी घेराबंदी कड़ी कर दी है।

इजराइल के अभियान में मुख्य रूप से गाजा में सत्तारूढ़ हमास समूह को परास्त करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। लेबनान से लगी उत्तरी सीमा पर, शुक्रवार देर शाम हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला के प्रस्तावित भाषण से पहले तनाव बढ़ गया है, जिससे संघर्ष के क्षेत्रीय स्वरूप लेने की आशंका बढ़ गई है। पिछले महीने इजराइल पर हमास के हमले के बाद से नसरल्ला की यह पहली सार्वजनिक टिप्पणी होगी।

गुरुवार को, हमास के सहयोगी हिजबुल्ला ने उत्तरी इलाके में इजराइली मोर्चों पर ड्रोन, मोर्टार और आत्मघाती ड्रोन से हमले किए। इजराइली सेना ने कहा कि उसने लड़ाकू विमानों और युद्धक हेलिकॉप्टरों के जरिये जवाबी कार्रवाई की।

इजराइल-हमास युद्ध सात अक्टूबर को भड़कने के बाद, हिजबुल्ला ने लेबनान से लगी इसकी सीमा पर इजराइल की सेना को फंसाये रखने के लिए सुनियोजित कदम उठाए हैं, और अब तक पूर्ण युद्ध छिड़ने की परिस्थिति नहीं बनी है। गाजा में अब तक 9,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, और 1,400 अन्य लोग इजराइल में मारे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से नागरिक हैं जो हमास के शुरूआती हमले में मारे गए।

हमास के हमले के बाद से ब्लिंकन इजराइल की तीसरी यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान वह तेल अवीव और अम्मान, जॉर्डन जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मानवीय सहायता पहुंचाया जाना सुनिश्चित करने के लिए युद्ध में ‘‘अल्प विराम’’ की सलाह दी है।

ब्लिंकन की इस यात्रा का उद्देश्य फलस्तीन के लिए सहायता आपूर्ति की अनुमति और विदेशी नागरिकों एवं घायलों की निकासी का मार्ग प्रशस्त करना है। पिछले दो दिनों में करीब 800 लोग वहां से निकाले गए हैं।

इजराइल ने बाइडन के सुझाव पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उसके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा, ‘‘हम आगे बढ़ रहे हैं। हमें कोई रोक नहीं सकता।’’ नेतन्याहू ने इससे पहले संघर्ष-विराम से इनकार कर दिया था। उन्होंने गाजा पट्टी में हमास के शासन को खत्म करने का संकल्प लिया।

ब्लिंकन के रवाना होने से पहले, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ‘‘अपनी रक्षा करने के इजराइल के अधिकार का समर्थन करने की बात दोहराई।’’ साथ ही बाइडन प्रशासन ने मानवीय संकट को लेकर बढ़ती चिंता के बीच, इजराइल पर और अधिक मानवीय सहायता गाजा पहुंचने देने के लिए दबाव बनाया।

हमास शासित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 25 दिनों की लड़ाई में 3,700 से अधिक फलस्तीनी बच्चे मारे गए हैं। बमबारी से क्षेत्र की 23 लाख आबादी में से आधे से अधिक लोगों को घर-बार छोड़ कर पलायन करने को मजबूर होना पड़ा है। भोजन,पानी और ईंधन की कमी हो गई है तथा मरीजों से खचाखच भरे अस्पताल में चिकित्सा सुविधा ध्वस्त होने के कगार पर है।

इजराइल ने 260 से अधिक ट्रकों को भोजन, दवाइयां लेकर गाजा जाने की अनुमति दी है, लेकिन राहत कर्मियों ने कहा है कि यह पर्याप्त नहीं है। इजराइली अधिकारियों ने ईंधन आपूर्ति की अनुमति नहीं देते हुए कहा है कि हमास सैन्य उपयोग के लिए इसकी जमा कर रहा है।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका सामान्य संघर्ष विराम की नहीं, बल्कि एक अस्थायी, क्षेत्र विशेष में संघर्ष विराम की हिमायत कर रहा है। गाजा सिटी के दक्षिण में कई मील दूर स्थित बुरीज शरणार्थी शिविर में गुरुवार को हवाई हमले में एक आवासीय इमारत मलबे में तब्दील हो गई।

First Published - November 3, 2023 | 6:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट