facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

Israel-Hamas War: गाजा में इजराइली हवाई हमले बढ़े, जान-माल का भारी नुकसान

इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा के उत्तर में एक समुद्र तट से इजराइल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हमास के गोताखोरों के हमले को विफल कर दिया।

Last Updated- October 25, 2023 | 12:56 PM IST
Israel- Hamas War

इजराइल ने गाजा पट्टी पर मंगलवार को हवाई हमले तेज कर दिए, जिसके कारण ढही आवासीय इमारतों के मलबे में कई परिवार दब गए। इससे पहले, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बीते दिन बड़ी संख्या में फलस्तीनी मारे गए और बमबारी के कारण हुए नुकसान और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण चिकित्सकीय सेवाएं ठप रहीं।

23 लाख लोग भोजन, पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे

हमास संचालित गृह मंत्रालय ने बताया कि गाजा में इजराइली हवाई हमले रात भर जारी रहे। दशकों से जारी इजराइली-फलस्तीनी संघर्ष में बमबारी से मरने वालों की बढ़ती संख्या अप्रत्याशित है और जब इजराइली बल हमास उग्रवादियों का खात्मा करने के लिए टैंक और तोपों के साथ संभावित जमीनी हमले करेंगे, तो गाजा में जान-माल का और भारी नुकसान होने की आशंका है। हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल के शहरों में सात अक्टूबर को विनाशकारी हमला किए जाने के बाद से इजराइल ने गाजा की घेराबंदी कर दी है, जिसके कारण 23 लाख लोग भोजन, पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हवाई हमलों के कारण मंगलवार को कम से कम 704 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) हमास द्वारा बताई इस संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका। हमास का कहना है कि वह अस्पतालों के निदेशकों की ओर से मिली हताहतों की संख्या का मिलान करता है।

वाशिंगटन में, अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका भी एक दिन में हुई मौत की इस संख्या की पुष्टि नहीं कर सका। इजराइल ने मंगलवार को कहा कि उसने बीते दिन 400 हवाई हमले किए, जिसमें हमास के कमांडर समेत कई उग्रवादी मारे गए। उसने कहा कि हमास के ये उग्रवादी इजराइल में रॉकेट दागने की योजना बना रहे थे।

ये भी पढ़ें- भारतीय पर्यटकों को मिलेगा श्रीलंका का मुफ्त वीजा, 6 अन्य देशों को भी मिली मंजूरी

इजराइल ने एक दिन पहले 320 हमले किए जाने की जानकारी दी
इजराइल ने एक दिन पहले 320 हमले किए जाने की जानकारी दी थी। इजराइल ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की एक उच्च स्तरीय बैठक में हमास को तबाह करने का संकल्प दोहराया और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख, फलस्तीनियों तथा कई देशों के संघर्ष-विराम के आह्वान को नकार दिया। इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले के बाद देश से जवाबी कार्रवाई में ‘‘संयम बरतने’’ की अपील को खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War- गाजा में हवाई हमलों में 700 से अधिक लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने कहा कि ‘‘हमास का पूरी तरह से खात्मा’’ ही सात अक्टूबर के हमले के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘हमास को नष्ट करना केवल इजराइल का अधिकार नहीं है। यह हमारा कर्तव्य है।’’ इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा के उत्तर में एक समुद्र तट से इजराइल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हमास के गोताखोरों के हमले को विफल कर दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 5,700 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 2,300 नाबालिग हैं। इजराइली सरकार के अनुसार, हमास के शुरुआती हमले में इजराइल में 1,400 लोगों की मौत हो गई।

First Published - October 25, 2023 | 12:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट