चीन की पुलिस ने अमेरिका की अमेरिकी प्रबंधन परामर्श कंपनी बैन एंड कंपनी (Bain & Company) के शंघाई कार्यालयों में कर्मचारियों से पूछताछ की है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
चीन की पुलिस की तरफ से यह पूछताछ उस समय की गई है जब दोनों देशों में संबंधों में तनाव चल रहा है।
यह कदम चीनी अधिकारियों द्वारा एक अमेरिकी कॉरपोरेट ड्यू डिलिजेंस फर्म मिंट्ज़ ग्रुप के बीजिंग कार्यालयों को बंद करने के एक महीने बाद आया, जिसमें इसके पांच स्थानीय कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया था।
मीडिया में प्रकाशित ख़बरों के मुताबिक़, बैन मामले में कर्मचारियों से ट्रेवल की वजह, कर्मचारियों की स्थिति और उनकी राष्ट्रीयता को लेकर पूछताछ की गई। इस बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी दी गई।
बैन ने सीएनएन न्यूज को दिए एक बयान में कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि चीनी अधिकारियों ने हमारे शंघाई कार्यालय में कर्मचारियों से पूछताछ की है। “हम चीनी अधिकारियों के साथ उचित सहयोग कर रहे हैं। इस समय, हमारे पास और कुछ टिप्पणी करने के लिए नहीं है।”