समयबद्ध कर्ज पुनर्गठन प्रक्रिया से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए फरवरी के अंत में बेंगलूरु में ‘ग्लोबल सॉवरेन डेट राउंडटेबल’ (Global sovereign debt roundtable) सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
‘ग्लोबल सॉवरेन डेट राउंडटेबल’ सम्मेलन 25 फरवरी को आयोजित होगा जिसकी सह-अध्यक्षता IMF, विश्व बैंक (World Bank) और भारत करेंगे। भारत इस समय G20 समूह का अध्यक्ष है।
IMF में रणनीति एवं नीति समीक्षा विभाग की निदेशक सेइला पजारबसिओग्लू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह गोलमेज बैठक बुनियादी तौर पर समयबद्ध कर्ज पुनर्गठन प्रक्रिया से जुड़े मुद्दों और हाल के समय में पेश आई चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य कर्ज पुनर्गठन से संबंधित कुछ बुनियादी बिंदुओं की परिभाषा और मानकों को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, ‘इसका मकसद किसी एक देश से संबंधित मामले पर चर्चा करना नहीं है।’
यह भी पढ़ें : WPI Inflation : जनवरी में घटकर दो साल के निचले स्तर 4.73 प्रतिशत पर
इस बैठक का आयोजन G20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंकों के गवर्नर की बैठक के साथ ही होगा। G20 बैठक में डिजिटलीकरण कार्यक्रम से जुड़े बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा होने की उम्मीद है। IMF अधिकारी ने कहा कि भारत डिजिटलीकरण की दिशा में प्रगति के मामले में अग्रणी स्थिति में है।