अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजराइल के नेताओं के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात को ‘‘बेहद बेबाकी’’ से रखा कि यदि हमास के साथ जारी संघर्ष के कारण विस्थापित गाजा के लोगों के संकट को दूर करने के लिए मानवीय सहायता की अनुमति नहीं दी जाती तो इजराइली नेताओं को इसके लिए ‘‘जिम्मेदार’’ ठहराया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल ‘‘बेहद पीड़ित’’ रहा है, बावजूद इसके अगर उसने गाजा के लोगों की पीड़ा को कम करने का अवसर नहीं तलाशे तो वह दुनिया भर में अपनी विश्वसनीयता खो देगा। इजराइल ने हमास के आतंकवादियों के खिलाफ संभावित जमीनी अभियान के पहले उत्तरी गाजा में रहने वाले 11 लाख फलस्तीनियों को दक्षिण की ओर चले जाने का निर्देश दिया था। सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के भीषण हमले में 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने आगाह किया कि गाजा के शहर में अभूतपूर्व मानवीय संकट पैदा होने की आशंका है।
बाइडन ने तेल अवीव से लौटते समय अपने विशेष विमान ‘एयरफोर्स वन’ पर पत्रकारों से कहा, ‘‘संभवत: उन्होंने आपको बताया होगा कि इजराइलियों के साथ बातचीत में मैं बहुत बेबाक रहा।’’ इजराइल की अपनी यात्रा के दौरान बाइडन ने देश के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अहम वार्ता की। इजराइल से लौटते समय बुधवार को बाइडन ने कहा, ‘‘देखिए, इजराइल बेहद पीड़ित रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि अगर इजराइल उन लोगों के कष्टों को दूर करने का अवसर मिलता है तो उसे उनकी मदद जरूर करनी चाहिए। अगर इजराइल ऐसा नहीं करता है तो उसे इसके लिए जवाबदेह ठहराया जा सकता है, जो अनुचित हो सकता है।’’
किसी की पीड़ा को कम करने का अवसर मिलता है तो आपको यह अवश्य करना चाहिए
हमास के आतंकवादी हमले के बाद इजराइल की यात्रा पर पहुंचे बाइडन ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास किसी की पीड़ा को कम करने का अवसर मिलता है तो आपको यह अवश्य करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दुनिया भर में अपनी विश्वसनीयता खो देंगे। मुझे लगता है हर कोई इस बात को समझता है।’’ विशेष रूप से यह पूछे जाने पर कि वह इजराइलियों के साथ बातचीत में किन बातों पर ‘‘बेबाक’’ रहे, बाइडन ने कहा, ‘‘सभी मुद्दों पर।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं गाजा को मानवीय सहायता मिलने की जरूरत और इसे तुरंत मुहैया कराये जाने पर बेहद बेबाक रहा।’’
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसका कोई विरोध नहीं किया
राष्ट्रपति ने कहा कि जब उन्होंने मानवीय सहायता का मुद्दा उठाया तो ‘‘इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसका कोई विरोध नहीं किया’’। बाइडन ने कहा, ‘‘इस बारे में हमने काफी चर्चा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देखिए इजराइल में आपको क्या बताया गया लेकिन उन्होंने मेरा बिल्कुल विरोध नहीं किया।’’ अमेरिका ने गाजा के लोगों के लिए व्यापक मानवीय सहायता का मुद्दा उठाया और वह इजराइल को रक्षा सैन्य मदद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है। बाइडन ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी गाजा में 20 ट्रक मानवीय सहायता सामग्री की आपूर्ति के लिए राफा गेट खोलने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमास इसका विरोध करता है या उन्हें जब्त कर लेता है तो उसका खात्मा तय है।’’
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने किया ‘अबाबील’ हथियार सिस्टम का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण
सीसी इसका श्रेय पाने के हकदार
उन्होंने कहा, ‘‘अहम बात यह है कि सीसी इसका श्रेय पाने के हकदार हैं।’’ व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा कि बाइडन और अल-सीसी ने गाजा को मानवीय सहायता आपूर्ति में जारी समन्वय और नागरिकों को सहायता वितरण सुनिश्चित करने के तंत्र पर चर्चा की। सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी को सील कर दिया था जिससे वहां के 23 लाख लोगों तक खाद्यान्न, पानी, दवाओं और ईंधन की आपूर्ति रुक गई थी।
ये भी पढ़ें- गाज़ा के अस्पताल में विस्फोट Israel ने नहीं, किसी ‘अन्य टीम’ ने किया : Biden
इज़राइल से लौटते समय बाइडन से इजराइली बलों द्वारा गाजा पर जमीनी आक्रमण शुरू करने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बारे में और इसके विकल्प को लेकर लंबी बात की। हमारी सेना उनकी सेना के साथ इस बारे में बात कर रही है कि क्या विकल्प अपनाया जा सकता है, लेकिन मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता हूं।’’ बाइडन की यात्रा के बाद इजराइल ने कहा कि वह मिस्र को गाजा पट्टी में सीमित मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देगा।