अरबपति व्यवसायी ईलॉन मस्क ने बुधवार को कहा कि उन्हें पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी कुछ पोस्ट पर पछतावा है, क्योंकि यह कुछ ज्यादा हो गया था। मस्क की इस पोस्ट से दोनों दिग्गजों के बीच अस्थायी सुलह का ताजा संकेत है।
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापक कर और व्यय विधेयक को घिनौना और घृणित बताया था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर सख्त टिप्पणियां की थी। यह मामला यहां तक पहुंच गया था कि शनिवार को ट्रंप ने कह दिया कि मस्क के साथ उनका संबंध खत्म हो गया है। मस्क ने उसके बाद ट्रंप की आलोचना संबंधी कुछ पोस्ट को हटा दिया, इनमें राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की बात वाली पोस्ट भी शामिल है।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका रवैया नरम पड़ने लगा है और वह रिश्ते सुधारना चाहते हैं। कंपनी और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि मस्क के रवैये में यह बदलाव उनके व्यवसायों की रक्षा के मद्देनजर आया है।
मस्क ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्ंप के बारे में अपनी कुछ पोस्ट पर पछतावा है। वे बहुत आगे बढ़ गईं।’ हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किन विशिष्ट पोस्ट के बारे में ऐसा कह रहे हैं। मस्क की पोस्ट के बाद टेस्ला के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 2.3 प्रतिशत बढ़ गए।
टेस्ला के निवेशक क्विल्टर कैवियट में उपभोक्ता विवेकाधीन विश्लेषक ममता वलेचा ने कहा, ‘मस्क द्वारा सुलह का रास्ता चुनना अपने व्यवसायों की रक्षा करने की उनकी इच्छा का संकेत हो सकता है।’ टेस्ला के शेयरधारक मैथ्यू ब्रिट्ज़मैन, हरग्रीव्स लैंसडाउन के एक विश्लेषक ने कहा कि मस्क और ट्रंप दोनों ने स्थिति को शांत कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘अभी भी ऐसा नहीं लगता कि हम इन दो दिग्गज हस्तियों को दोबारा उतनी गहराई से जुड़ा हुआ देख पाएंगे, लेकिन तनाव को आगे बढ़ाना किसी के भी हित में नहीं है।’ कैमलथॉर्न इन्वेस्टमेंट्स में सलाहकार और निवेशक शॉन कैंपबेल ने कहा कि मस्क और ट्रंप के बीच संबंध दोबारा पहले जैसे हो सकते हैं, लेकिन ये पूर्व की तरह प्रगाढ़ नहीं हो सकेंगे।
मस्क ने ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में वित्तीय स्तर पर बड़ा सहयोग दिया था। उन्होंने इस चुनाव में लगभग 30 करोड़ डॉलर खर्च किए। ट्रंप ने तब उन्हें संघीय कार्यबल को कम करने और खर्च में कटौती करने के प्रयास का नेतृत्व करने के लिए नामित किया।