facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

ट्रंप पर ​टिप्प​णियों के लिए पछतावा है: ईलॉन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर व्य​क्ति के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका रवैया नरम पड़ने लगा है और वह रिश्ते सुधारना चाहते हैं।

Last Updated- June 11, 2025 | 10:53 PM IST
Trump and Musk

अरबपति व्यवसायी ईलॉन मस्क ने बुधवार को कहा कि उन्हें पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी कुछ पोस्ट पर पछतावा है, क्योंकि यह कुछ ज्यादा हो गया था। मस्क की इस पोस्ट से दोनों दिग्गजों के बीच अस्थायी सुलह का ताजा संकेत है।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापक कर और व्यय विधेयक को घिनौना और घृ​णित बताया था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के ​खिलाफ सोशल मीडिया पर सख्त टि​प्प​णियां की थी। यह मामला यहां तक पहुंच गया था कि शनिवार को ट्रंप ने कह दिया कि मस्क के साथ उनका संबंध खत्म हो गया है। मस्क ने उसके बाद ट्रंप की आलोचना संबंधी कुछ पोस्ट को हटा दिया, इनमें राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की बात वाली पोस्ट भी शामिल है।

दुनिया के सबसे अमीर व्य​क्ति के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका रवैया नरम पड़ने लगा है और वह रिश्ते सुधारना चाहते हैं। कंपनी और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि मस्क के रवैये में यह बदलाव उनके व्यवसायों की रक्षा के मद्देनजर आया है।

मस्क ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्ंप के बारे में अपनी कुछ पोस्ट पर पछतावा है। वे बहुत आगे बढ़ गईं।’ हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किन वि​शिष्ट पोस्ट के बारे में ऐसा कह रहे हैं। मस्क की पोस्ट के बाद टेस्ला के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 2.3 प्रतिशत बढ़ गए।

टेस्ला के निवेशक क्विल्टर कैवियट में उपभोक्ता विवेकाधीन विश्लेषक ममता वलेचा ने कहा, ‘मस्क द्वारा सुलह का रास्ता चुनना अपने व्यवसायों की रक्षा करने की उनकी इच्छा का संकेत हो सकता है।’ टेस्ला के शेयरधारक मैथ्यू ब्रिट्ज़मैन, हरग्रीव्स लैंसडाउन के एक विश्लेषक ने कहा कि मस्क और ट्रंप दोनों ने स्थिति को शांत कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘अभी भी ऐसा नहीं लगता कि हम इन दो दिग्गज ह​स्तियों को दोबारा उतनी गहराई से जुड़ा हुआ देख पाएंगे, लेकिन तनाव को आगे बढ़ाना किसी के भी हित में नहीं है।’ कैमलथॉर्न इन्वेस्टमेंट्स में सलाहकार और निवेशक शॉन कैंपबेल ने कहा कि मस्क और ट्रंप के बीच संबंध दोबारा पहले जैसे हो सकते हैं, लेकिन ये पूर्व की तरह प्रगाढ़ नहीं हो सकेंगे।

बड़ा दानदाता

मस्क ने ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में वित्तीय स्तर पर बड़ा सहयोग दिया था। उन्होंने इस चुनाव में लगभग 30 करोड़ डॉलर खर्च किए। ट्रंप ने तब उन्हें संघीय कार्यबल को कम करने और खर्च में कटौती करने के प्रयास का नेतृत्व करने के लिए नामित किया।

First Published - June 11, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट