facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Hong Kong ने विदेशी घर खरीदारों, शेयर कारोबारियों के लिए घटाया टैक्स

शेयर की खरीद-फरोख्त पर स्टाम्प शुल्क को 0.13 प्रतिशत से घटाकर 0.1 प्रतिशत करने की योजना का भी ऐलान किया गया है।

Last Updated- October 25, 2023 | 7:22 PM IST
बकाया टैक्स अप्रैल तक नहीं हो माफ तो सीधे CPC से करें बात, Grievances for unextinguished tax demands can be submitted to CPC

हांगकांग ने बाजार को बढ़ावा देने के लिए कुछ घर खरीदारों और शेयर कारोबारियों के लिए करों में बुधवार को कटौती की। इस कदम का मकसद शहर की वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में प्रतिष्ठा कायम रखना है।

मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने कहा कि अनिवासी खरीदारों (non-resident buyers) और अधिक संपत्ति खरीदने के इच्छुक वर्तमान स्थानीय मकान मालिकों पर लगाए जाने वाले अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क को आधा कर दिया जाएगा।

वार्षिक नीति संबोधन में ली ने शेयर की खरीद-फरोख्त पर स्टाम्प शुल्क को 0.13 प्रतिशत से घटाकर 0.1 प्रतिशत करने की योजना का भी ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि एक वित्तीय केंद्र के रूप में शहर की स्थिति को बनाए रखने के लिए एक जीवंत शेयर बाजार महत्वपूर्ण है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले दिसंबर में घर की कीमतों में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की गिरावट आई और 2022 में आवासीय संपत्ति लेनदेन 39 प्रतिशत घट गया है।

हालांकि, हांगकांग की संपत्ति सलाहकार जोन्स लैंग लासाले के चेयरमैन जोसेफ त्सांग ने कहा कि उन्हें लगता है कि ली के कुछ संपत्ति कर में कटौती करने का बाजार पर सीमित प्रभाव पड़ेगा।

ली द्वारा घोषित अन्य नीतिगत विशेषताओं में निवेशकों के लिए एक प्रवेश कार्यक्रम और नवजात शिशुओं के माता-पिता को 20,000 हांगकांग डॉलर (2,556 अमेरिकी डॉलर) का नकद बोनस शामिल है।

First Published - October 25, 2023 | 7:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट