facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

इटली में नौकरी का सुनहरा मौका, अगले 3 साल में 5 लाख लोगों को मिलेगा वर्क वीजा 

इटली सरकार ने Migration Decree पारित की है, जिसके तहत अगले 3 साल में करीब 4.97 लाख विदेशी नागरिकों को वर्क वीजा दिया जाएगा। 

Last Updated- July 01, 2025 | 5:29 PM IST

इटली सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक नया प्रवासन अध्यादेश (Migration Decree) पारित किया है, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में करीब 4.97 लाख विदेशी नागरिकों को वैध रूप से इटली में काम करने की अनुमति दी जाएगी। इस निर्णय का लाभ भारतीय नागरिकों को भी बड़े पैमाने पर मिलेगा।

यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब यूरो ज़ोन की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, इटली, श्रमिकों की भारी कमी का सामना कर रही है। सरकार ने कहा कि यह कदम “देश की आर्थिक और उत्पादन प्रणाली के लिए आवश्यक श्रम बल की आपूर्ति सुनिश्चित करने” के लिए उठाया गया है, जो घरेलू रूप से उपलब्ध नहीं है।

नए अध्यादेश के तहत 2025 में 1,64,850 नए कामगारों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, और 2025-2027 के बीच कुल 4,97,550 विदेशी नागरिक इटली में वैध रूप से काम कर सकेंगे। प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के नेतृत्व में यह दूसरी बार है जब इस तरह की बड़ी घोषणा की गई है। मेलोनी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक कुल 9.5 लाख से अधिक वैध प्रवासियों को देश में एंट्री दी जा चुकी है।

किन क्षेत्रों में है सबसे ज्यादा ज़रूरत

इटली की सरकार के मुताबिक, विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों की भारी कमी है:

  • 258,000 श्रमिक: व्यापार, रेस्टोरेंट और होटल सेक्टर 
  • 45,000 डॉक्टर और 65,000 नर्सें: स्वास्थ्य क्षेत्र 
  • 280,000 कुशल श्रमिक: इंजीनियरिंग और ग्रीन टेक्नोलॉजी 
  • AI, साइबर सुरक्षा और डेटा साइंस में विशेषज्ञों की भी भारी मांग 

भारतीय कामगारों के लिए क्या है मौका

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस समय इटली में 1,67,333 भारतीय नागरिक रह रहे हैं। नए अध्यादेश के लागू होने के बाद यह संख्या आने वाले वर्षों में और बढ़ने की उम्मीद है।

अगर आप विदेश में नौकरी करने की योजना बना रहे हैं, तो इटली आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है—बशर्ते आप वैध तरीके से आवेदन करें और सही स्किल्स रखते हों।

इटली में भारत के राजदूत एंटोनियो बार्टोली ने नई दिल्ली में ‘ग्लोबल एक्सेस टू टैलेंट फ्रॉम इंडिया (GATI)’ फाउंडेशन के लॉन्च पर कहा:

“इटली की आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है। अभी 23% लोग 65 साल से ऊपर हैं, और 2050 तक यह आंकड़ा 34% तक पहुंच जाएगा। दूसरी ओर भारत में कामकाजी उम्र की आबादी लगातार बढ़ रही है।”

राजदूत बार्टोली ने कहा कि भारत इटली की लेबर डिमांड को पूरा करने में स्वाभाविक साझेदार बन सकता है। इटली केवल कानूनी प्रवासन को बढ़ावा देना चाहता है और अवैध या खतरनाक रास्तों से आने वाले प्रवासियों पर सख्ती बरती जाएगी।

“हम चाहते हैं कि प्रवासन बाजार की ज़रूरतों के आधार पर हो और यह निर्णय मानव तस्करों के बजाय लोकतांत्रिक संस्थाओं द्वारा लिया जाए,”

Cabinet Decisions: तमिलनाडु को मोदी सरकार का 1853 करोड़ का तोहफा, इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर होगा ये बड़ा काम  

 

First Published - July 1, 2025 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट