facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

Fuel price: पाकिस्तान के पीएम ने पेट्रोल की कीमत में 8.47 रुपये और डीजल में 6.7 रुपये की कटौती की

पेट्रोल की कीमत गिरकर 84 डॉलर प्रति बैरल और हाई स्पीड डीजल की कीमत 91 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

Last Updated- August 14, 2024 | 4:30 PM IST
Delhi to impound old vehicles at fuel stations starting July 1: CAQM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार शाम को पेट्रोल की कीमत में 8.47 रुपये और हाई स्पीड डीजल (HSD) की कीमत में 6.7 रुपये प्रति लीटर की कटौती को मंजूरी दे दी। यह कीमत में कमी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले की गई जो लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। अब पेट्रोल की कीमत 260.96 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमत 266.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पाकिस्तान के उर्दू न्यूज़ चैनल पीटीवी न्यूज़ ने इसे “स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को एक बड़ा तोहफा” बताया है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने की उम्मीद थी

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, उम्मीद की जा रही थी कि अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल (HSD) की कीमतें 9.2 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं। पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट के कारण ईंधन की कीमतों में कमी आई है।

पेट्रोल की कीमत गिरकर 84 डॉलर प्रति बैरल और हाई स्पीड डीजल की कीमत 91 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। सरकार पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल पर लगभग 78 रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूल रही है, जिसमें 60 रुपये प्रति लीटर पेट्रोलियम डेवलपमेंट लेवी और लगभग 18 रुपये प्रति लीटर सीमा शुल्क शामिल है।

यह कटौती पिछले पखवाड़े की समीक्षा में 31 जुलाई को पेट्रोल पर 6.17 रुपये और हाई स्पीड डीजल पर 10.86 रुपये की कटौती के बाद हुई है। इस साल मई और जून के बीच पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की कीमतें क्रमशः 35 रुपये और 22 रुपये प्रति लीटर कम की गई थीं।

सरकार ने पेट्रोलियम लेवी बढ़ाई

सरकार ने पेट्रोलियम लेवी की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 70 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जिसका उद्देश्य चालू वित्तीय वर्ष में 1.28 ट्रिलियन रुपये जुटाना है, जो पिछले साल के लक्ष्य से काफी अधिक है।

First Published - August 14, 2024 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट