facebookmetapixel
अदाणी और गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब, विजाग में निवेश 15 अरब डॉलरGST फ्री होने के बाद बीमा बाजार में रिकॉर्ड उछाल, Policybazaar पर हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस की डिमांड दोगुनीDiwali picks: Swiggy और TVS Motor समेत इन 8 स्टॉक्स में रेट बढ़ने की संभावना, जानिए नए टारगेट्सहाईवे पर दिखा गंदा टॉयलेट? NHAI देगा ₹1,000 का इनाम; ऐसे करें रिपोर्टक्या आप सच में 100% PF निकाल सकते हैं? जानिए नई लिमिट और नियमHCL Tech Share: मजबूत Q2 के बाद 3% चढ़ा आईटी स्टॉक, रेवेन्यू में शानदार इजाफा; शेयर खरीदने का सही मौका?WPI: थोक महंगाई दर सितंबर में घटकर 0.13% पर; खाने-पीने की वस्तुओं, फ्यूल की कीमतों में नरमी का असरBuying Gold on Diwali: सोना खरीदने से पहले जानें गोल्ड की प्योरिटी कैसे जांचें, आसान तरीका जो हर निवेशक को जानना चाहिएEmirates NBD ने RBL बैंक में 51% हिस्सेदारी के लिए बढ़ाया कदम; ₹15,000 करोड़ में हो सकता है सौदाCanara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेत

Elon Musk का 97.4 अरब डॉलर में OpenAI खरीदने का ऑफर; Altman ने दिया करारा जवाब, बोले- आप चाहें तो हम X जरूर खरीद लेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही AI पर अमेरिका का प्रभुत्व स्थापित करने के लिए 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की।

Last Updated- February 11, 2025 | 8:54 AM IST
OpenAI is not for sale… AI company's board unanimously rejects Elon Musk's $97.4 billion proposal

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की लीडरशिप में निवेशकों के एक ग्रुप ने एआई मॉडल चैटजीपीटी (ChatGPT) की पैरेंट कंपनी ओपनएआई (OpenAI) को खरीदने के लिए लगभग 97.4 अरब डॉलर की पेशकश की है। यह कदम उस कानूनी विवाद को और बढ़ा सकता है, जो मस्क और OpenAI के बीच चल रहा है। मस्क ने 2015 में OpenAI की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन अब वह इसे वापस उसके मूल उद्देश्य- एक गैर-लाभकारी शोध संस्थान के रूप में- लाने की कोशिश कर रहे हैं।

Elon Musk की नजर पर OpenAI पर टिकी

अरबपति मस्क की AI कंपनी xAI और अन्य निवेश फर्मों का यह समूह OpenAI का नियंत्रण हासिल करना चाहता है। मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के मुताबिक, उनका लक्ष्य OpenAI को उसके शुरुआती मिशन पर लौटाना है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में लाभ कमाने की बजाय शोध और विकास पर केंद्रित था। इस प्रस्ताव के बाद OpenAI और मस्क के बीच कानूनी खींचतान और तेज होने की संभावना है।

मस्क और उनकी कंपनी xAI के साथ इस बोली का समर्थन करने वालों में बैरन कैपिटल ग्रुप, वेलोर मैनेजमेंट, एट्रेड्स मैनेजमेंट, वीवाई फंड, इमैनुएल कैपिटल मैनेजमेंट और ऐट पार्टनर्स वीसी शामिल हैं।

OpenAI के सीईओ Sam Altman ने मस्क को दिया करारा जवाब

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के सोशल प्लेटफॉर्म X पर इस डील को तुरंत खारिज कर दिया। मस्क को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं।”

बता दें कि मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, जिसे अब X (एक्स) के नाम से जाना जाता है।

मस्क और ऑल्टमैन ने 2015 में मिलकर OpenAI की शुरुआत की थी। बाद में दोनों इसके नेतृत्व को लेकर एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने लगे। 2018 में मस्क ने OpenAI के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से ही दोनों के बीच इसकी दिशा को लेकर विवाद चल रहा है।

Also read: ट्रंप शुल्क से निर्यात पर असर! इस्पात एवं एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ की चेतावनी

500 अरब डॉलर के निवेश पर मस्क और ऑल्टमैन आमने-सामने

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अमेरिका का प्रभुत्व स्थापित करने के लिए 500 अरब डॉलर (करीब 43 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की। इस निवेश का उद्देश्य AI के विकास के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना और वैश्विक स्तर पर अमेरिका की धाक जमाना है।

टेस्ला के मालिक एलन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन इस प्रोजेक्ट को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। मस्क ने सॉफ्टबैंक की क्षमता पर सवाल उठाए हैं, जबकि ऑल्टमैन ने मस्क के आकलन को गलत बताते हुए स्टारगेट AI प्रोजेक्ट का बचाव किया है। ऑल्टमैन इस प्रोजेक्ट के साझेदार हैं, जबकि मस्क ट्रंप प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - February 11, 2025 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट