facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

ट्रंप शुल्क से निर्यात पर असर! इस्पात एवं एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ की चेतावनी

ट्रंप अपने देश में इस्पात एवं एल्युमीनियम के आयात पर शुल्क लगाने के अलावा सभी देशों से आयात पर ‘समान शुल्क’ लगाने की मंशा रखते हैं।

Last Updated- February 10, 2025 | 11:18 PM IST
US Tariffs on India

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके देश में आयात किए जाने वाले सभी इस्पात एवं एल्युमीनियम पर 25 फीसदी शुल्क लगेगा। ऐसे में भारत से अमेरिका को होने वाले इन वस्तुओं के निर्यात में और कमी आ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय बाजार में इस्पात की आपूर्ति अधिक होने का जो​खिम बढ़ सकता है। 

ट्रंप अपने देश में इस्पात एवं एल्युमीनियम के आयात पर शुल्क लगाने के अलावा सभी देशों से आयात पर ‘समान शुल्क’ लगाने की मंशा रखते हैं। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारत फिलहाल अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले उच्च आयात शुल्क से निपटने के विकल्पों पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास जवाबी कार्रवाई करने का भी विकल्प है।

भारत ने 2018 में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान जवाबी शुल्क लगाया था। उस समय अमेरिका ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इस्पात के आयात पर 25 फीसदी और एल्युमीनियम के आयात पर 10 फीसदी शुल्क लगा दिया था।

एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी के अनुसार अगर अतिरिक्त शुल्क लगाया  जाता है तो भारत पर उसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘सभी देशों पर शुल्क लगाया जाएगा और इसलिए सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध होगा। हमारा निर्यात सामान्य तौर पर जारी रहने की उम्मीद है।’ अ​धिकारी ने कहा, ‘अगर भारत को ल​क्षित करते हुए शुल्क लगाया जाएगा तो हम वि​भिन्न क्षेत्रों पर उसके प्रभाव का विश्लेषण और आकलन करेंगे। मगर अभी तक भारत के किसी भी उत्पाद पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया गया है।’

मूडीज रेटिंग्स के सहायक उपाध्यक्ष 

हुइ तिंग सिम ने कहा कि शुल्क में प्रस्तावित वृद्धि के कारण भारतीय इस्पात उत्पादकों को निर्यात में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘पिछले 12 महीनों के दौरान भारत में इस्पात के जबरदस्त आयात के कारण भारतीय इस्पात की कीमतों में गिरावट आई है।’

भारतीय इस्पात संघ के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने अमेरिका में शुल्क वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे अमेरिका को होने वाले इस्पात निर्यात में 85 फीसदी तक की कमी दिख सकती है। इससे भारतीय बाजार में अतिरिक्त इस्पात की बाढ़ आ जाएगी। उन्होंने कहा, ‘लंबे समय से लागू डंपिंगरोधी शुल्क और काउंटरवेलिंग शुल्क के कारण भारत से अमेरिका को कार्बन स्टील का निर्यात पहले से ही नगण्य है। ऐसे निर्णय से स्थिति और खराब होगी।’ 

First Published - February 10, 2025 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट