अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को ऐलान किया कि वह विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं। यह पहली बार होगा जब ट्रंप अपनी सख्त व्यापार नीतियों (trade policies) को आयात से आगे बढ़ाकर अमेरिका में आने वाली फिल्मों पर टैक्स लगाने की योजना बना रहे हैं। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने वाणिज्य विभाग (Commerce Department) और अपने व्यापार प्रतिनिधि को निर्देश दिया है कि वे विदेशी फिल्मों पर टैरिफ लगाने की प्रक्रिया “तुरंत शुरू करें”। उन्होंने लिखा, “हमें फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहिए!”
फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस तरह का टैक्स कैसे काम करेगा या टैक्स वसूली के लिए फिल्मों का मूल्य कैसे तय किया जाएगा। हॉलीवुड की कई फिल्में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बनती हैं—कई बार शूटिंग विदेशों में होती है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी किसी भी देश में किया जा सकता है।
Also read: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में बड़े बदलाव की संभावना, ट्रंप प्रशासन कर सकता है शुल्क कटौती की मांग
हालांकि ट्रंप की यह कार्रवाई चीन की उस हालिया घोषणा के बाद सामने आई है, जिसमें उसने अमेरिका से आने वाली हॉलीवुड फिल्मों की संख्या “थोड़ी घटाने” का फैसला किया था। यह कदम ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए गए आक्रामक टैरिफ के जवाब में उठाया गया था।
चीन के फिल्म प्रशासन ने अप्रैल में कहा था कि यह प्रतिबंध “घरेलू दर्शकों के बीच अमेरिकी फिल्मों की लोकप्रियता को और कम कर देगा।”
हालांकि अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे प्रभावशाली फिल्म इंडस्ट्री मानी जाती है, लेकिन हाल के वर्षों में विदेशी फिल्मों की लोकप्रियता में भी तेजी आई है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड भी मिले हैं। उदाहरण के तौर पर, साउथ कोरियन थ्रिलर फिल्म ‘पैरासाइट’ ने 2020 में चार ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे, जिनमें सबसे प्रतिष्ठित ‘बेस्ट पिक्चर’ का अवॉर्ड भी शामिल था।